यांत्रिक (Mechanics)


1. 'कार्यका मात्रक है-

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) वाट

(d) डाइन

Ans:- (a) 


2. 'प्रकाश वर्षकिसकी इकाई है ?

(a) दूरी

(b) समय

(c) प्रकाश

(d) धारा

Ans:- (a) 


3. 'पारसेक' (Parsec) इकाई है-

(a) दूरी की

(b) समय की

(c) प्रकाश की चमक की

(d) चुम्बकीय बल की

Ans:- (a) 


4. 'ल्यूमेनकिसका मात्रक है?

(a) ज्योति तीव्रता का

(b) ज्योति फ्लक्स का

(c) उपर्युक्त दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


5. 'पास्कलइकाई है-

(a) आर्द्रता की

(b) दाव की

(c) वर्षा की

(d) तापमान की

Ans:- (b) 


6. 'कैण्डेलामात्रक है-

(a) ज्योति फ्लक्स

(b) ज्योति प्रभाव

(c) ज्योति दाब

(d) ज्योति तीव्रता

Ans:- (d) 


7. ऊर्जा की SI इकाई है-

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) हर्ट्ज

(d) पास्कल

Ans:- (a) 


8. 'हर्ट्ज' (Hz) क्या मापने की यूनिट है?

(a) तरंगदैर्ध्य

(b) तरंगों की स्पष्टता

(c) तरंगों की तीव्रता

(d) तरंगों की आवृत्ति

Ans:- (d) 


9. विद्युत् मात्रा की इकाई है-

(a) एम्पियर

(b) ओम

(c) वोल्ट

(d) कूलम्ब 

Ans:- (a) 


10. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?

(a) वाट

(b) डायोप्टर

(c) ऑप्टर

(d) मीटर 

Ans:- (b) 


11. 'एम्पीयरक्या नापने की इकाई है?

(a) वोल्टेज

(b) करेन्ट

(c) प्रतिरोध

(d) पावर 

Ans:- (b) 


12. 'यंग प्रत्यास्थता गुणांकका SI मात्रक है-

(a) डाइन/सेमी.

(b) न्यूटन/मी.

(c) न्यूटन /मी.2

(d) मी.²/से.

Ans:- (c) 


13. निम्नलिखित में से तापमान की SI इकाई है-

(a) रेअम्यूर स्केल 

(b) केल्विन

(c) एम्पियर

(d) कैंडला 

Ans:- (b) 


14. संवेग का SI मात्रक है-

(a) एम्पियर

(b) kgm/sec

(c) जूल

(d) kgm 

Ans:- (b) 


15. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?

(a) संवेग

(b) वेग

(c) कोणीय वेग

(d) द्रव्यमान

Ans:- (d) 




BACK
1 2 3 .....