ऊष्मा (Heat)


16. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा

(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


17. विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है?

(a) 100-250°C

(b) 100°C तक

(c) 250-500°C

(d) 800°C से ऊपर

Ans:- (d) 


18. थर्मोकपल (तापयुग्मक) द्वारा बनाया जाता है-

(a) दो अधातुओं

(b) दो सदृश धातुओं

(c) दो असदृश धातुओं

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (c) 


19. सूर्य का ताप मापा जाता है- 

(a) प्लैटिनम तापमापी द्वारा

(b) गैस तापमापी द्वारा

(c) पाइरोमीटर तापमापी द्वारा

(d) वाष्पन दाब तापमापी

Ans:- (c) 


20. वस्तु का ताप सूचित करता है कि सम्पर्क करने पर ऊष्मा-

(a) उस वस्तु से अपेक्षाकृत अधिक ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी।

(b) अपेक्षाकृत कम ताप की वस्तु में उस वस्तु से प्रवाहित होगी।

(c) उस वस्तु से पृथ्वी में प्रवाहित होगी।

(d) पृथ्वी से उस वस्तु में प्रवाहित होगी।

Ans:- (b) 


21. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

(a) रमफोर्ड

(b) जूल

(c) डेवी

(d) सेल्सियस

Ans:- (c) 


22. जब कभी कार्य ऊष्मा में बदलता है या ऊष्मा कार्य में बदलती है तो किये गये कार्य व उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात एक स्थिरांक होता है जिसे ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक कहते हैं। इसका मान होता है-

(a) 4186 जूल / किलो कैलोरी

(b) 4.186 जूल / कैलोरी

(c) 4.186 × 107 अर्ग / कैलोरी

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


23. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है-

(a) 4.2 जूल

(b) 4.2 × 102 जूल

(c) 4.2 × 103 जूल

(d) 4.2 × 104 जूल

Ans:- (c) 


24. जलप्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण है-

(a) अधस्तल पर जल की स्थितिज ऊर्जा अधिक होती है

(b) अधरतल पर पृष्ठ ऊष्मा उपलब्ध कराता है

(c) गिर रहे जल की गतिज ऊर्जा ऊष्मा में बदल जाती है

(d) गिरता हुआ जल परिवेश से ऊष्मा का शोषण कर लेता है

Ans:- (c) 


25. अत्यधिक ऊंचे तापों की माप की जाती है-

(a) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से

(b) ताप युग्म तापमापी से

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से

(d) नाइट्रोजन गैस तापमापी से

Ans:- (c) 


26. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती हैक्योंकि-

(a) ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है।

(b) ऐल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है।

(c) ऐल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है।

(d) ऐल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है। 

Ans:- (a) 


27. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?

(a) ताप विद्युत तापमामी

(b) विकिरण तापमापी

(c) गैस तापमापी

(d) द्रव तापमापी

Ans:- (b) 


28. सेल्सियस मापक्रम पर जल के क्वथनांक (B.P.) तथा हिमांक (F.P.) होते हैंक्रमशः

(a) 0°C तथा 100°C

(b) 100°C तथा 0°C

(c) 212°C तथा 32°C

(d) 32°C तथा 212°C

Ans:- (b) 


29. शीतकाल में हैंडपम्प का पानी गर्म होता हैक्योंकि-

(a) शीतकाल में हमारा शरीर ठंडा होता हैअतः जल गर्म प्रतीत होता है

(b) पृथ्वी के भीत्तर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

(c) पम्पिंग किया से घर्षण पैदा होता हैजिससे जल गर्म हो जाता है

(d) भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है

Ans:- (b) 


30. गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस करता है-

(a) रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर

(b) अपने शरीर के ताप को 42°C तक बढ़ाकर

(c) अपने शरीर में पानी का संचय करके

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (b) 




1 2 3 ....
NEXT