ऊष्मा (Heat)


1. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं-

(a) की चाल बढ़ जाएगी

(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी

(c) का भार बढ़ जाएगा

(d) का भार घट जाएगा

Ans:- (a) 


2. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है?

(a) उसके अणुओं की कुल ऊर्जा का

(b) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का

(c) उसके अणुओं के कुल वेग का

(d) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का

Ans:- (d) 


3. किसी वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की-

(a) गतिज ऊर्जा बढ़ गई है

(b) स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है

(c) यांत्रिक ऊर्जा बढ़ गई है

(d) ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है

Ans:- (d) 


4. जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं-

(a) की ऊर्जा बढ़ जाती है

(b) की चाल घट जाती है

(c) का द्रव्यमान बढ़ जाता है

(d) का भार बढ़ जाता है

Ans:- (b) 


5. ऊष्मा (Heat) एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया?

(a) डेवी

(b) रमफोर्ड

(c) सेल्सियस

(d) फारेनहाइट

Ans:- (b) 


6. निम्न में से कौन सही है?

(a) W/Q = J

(b) W × Q = J

(c) Q/W = J

(d) J/Q = W

Ans:- (a) 


7. जब कुछ पानी का लगातार मंथन (Churrning) किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है। इस क्रिया में-

(a) ऊष्मा ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है।

(b) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मा ऊर्जा में होता है।

(c) यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है।

(d) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है।

Ans:- (c) 


8. वाष्ण इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?

(a) जल में विलीन पदार्थ होते हैं

(b) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है

(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है

(d) अग्नि अत्यधिक उच्च तापमान पर होती है

Ans:- (c) 


9. SI सिस्टम में तापमान की इकाई है

(a) कैल्विन

(b) डिग्री सैल्सियस

(c) डिग्री सेंटीग्रेड

(d) डिग्री फॉरेनहाइट

Ans:- (a) 


10. इनमें से कौन ऊष्मा का मानक नहीं है?

(a) कैलोरी

(b) किलो कैलोरी

(c) जूल

(d) डिग्री सेल्सियस

Ans:- (d) 


11. ताप का SI मात्रक है-

(a) केल्विन

(b) सेल्सियस

(c) सेन्टीग्रेड

(d) फॉरेनहाइट

Ans:- (a) 


12. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p.)-

(a) घट जायेगा

(b) बढ़ जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) शून्य हो जायेगा

Ans:- (a) 


13. गैस तापमापीद्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस-

(a) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

(b) का प्रसार गुणांक अधिक होता है

(c) हल्की होती है

(d) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है

Ans:- (b) 


14. ताप युग्म तापमापी (Thermo Couple Thermometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) सीबेक के प्रभाव पर

(b) जूल के प्रभाव पर

(c) पेल्टियर के प्रभाव पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


15. पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) सीबेक के प्रभाव पर

(b) पेल्टियर के प्रभाव पर

(c) स्टीफन के नियम पर

(d) जूल के प्रभाव पर

Ans:- (c) 




BACK
1 2 3 ....