BSSC DAILY TEST


1. 'भूगोल का जनककिसे कहा जाता है?

(a) हेरोडोटस

(b) एनेक्जीमेण्डर

(c) इरैटोस्थनीज

(d) हिकैटियस


2. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी?

(a) गैलीलियो

(b) जे. एल. बेयर्ड

(c) कोपरनिकस

(d) केप्लर


3. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं?

(a) ग्रह

(b) उपग्रह

(c) क्षुद्रग्रह

(d) पुच्छल तारा


4. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं?

(a) आठ

(b) नौ

(c) दस

(d) ग्यारह


5. 'तारामण्डलक्या है?

(a) पृथ्वी से समूदुरस्य तारों की आकाश में एक विशेष आकृति 

(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं

(c) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति

(d) अंतरिक्ष में तारोंग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति


6. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं?

(a) 87

(b) 88

(c) 89

(d) 90


7. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच है?

(a) प्रथम श्रेणी

(b) द्वितीय श्रेणी

(c) तृतीय श्रेणी

(d) चतुर्थ श्रेणी


8. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 25.5

(b) 29.2

(c) 35.6

(d) 40.7


9. 1922 ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह उद्गार व्यक्त किया गया कि "भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा" ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) बाल गंगाधर तिलक


10. 1924 ई. में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह माँग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय?

(a) एम. एन. राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) मोतीलाल नेहरू

(d) गोपालकृष्ण गोखले


11. संविधान सभा के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्तुत की गई?

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) बाल गंगाधर तिलक


12. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव

(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(d) भारतीय डोमिनियन के प्रान्तीय / राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव


13. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है-

(a) कृषि क्षेत्र का

(b) विनिर्माण क्षेत्र का

(c) व्यापार क्षेत्र का

(d) बैंकिंग क्षेत्र का


14. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है

(a) कृषि क्षेत्र

(b) सेवा क्षेत्र

(c) उद्योग क्षेत्र

(d) व्यापार क्षेत्र


15. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है?

(a) कृषि

(b) विनिर्माण

(c) परिवहन

(d) बैंकिग




1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (a) 5. (b)
6. (c) 7. (a) 8. (b) 9. (a) 10. (c)
11. (d) 12. (b) 13. (b) 14. (b) 15. (a)