BSSC DAILY TEST


1. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है-

(a) सूती कपड़ा

(b) लोहा एवं इस्पात

(c) जूट

(d) कागज


2. भारत में पिन कोड प्रणाली कब शुरू की गई थी?

(a) 15 अगस्त 1947

(b) 26 जनवरी 1952

(c) 15 अगस्त 1972

(d) 15 अगस्त 1975


3. इनमें से राम सेतु का दूसरा नाम कौन सा नहीं है?

(a) एडम ब्रिज

(b) सेतु बांध

(c) नाला बांध

(d) नाला सेतु


4. शब्द बुल तथा बियर किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?

(a) विदेशी व्यापार 

(b) बैंकिंग

(c) शेयर बाजार

(d) वस्तुनिर्माण


5. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था-

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 नवम्बर, 1949

(c) 11 फरवरी, 1948

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


6. जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर -

(a) ज्यादा घटी

(b) ज्यादा बड़ी

(c) पूर्ववत है

(d) उपर्युक्त सभी


7. भारतीय संविधान के किस भाग में अनुच्छेद 368 है जो संसद को संवैधानिक संशोधन की शक्ति प्रदान करता है?

(a) भाग XX

(b) भाग VII

(c) भाग XXII

(d) भाग IX


8. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था-

(a) हेमू तथा अकबर के बीच

(b) हुमायूं तथा शेरशाह के बीच

(c) मराठों तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच

(d) नादिरशाह तथा मुगलों के बीच


9. खालसा पंथ की स्थापना की थी-

(a) गुरु अर्जुन देव ने

(b) गुरु गोविन्द सिंह ने

(c) गुरु नानक ने

(d) गुरु तेग बहादुर ने


10. गांधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह आरम्भ किया था-

(a) तुर्की पर ब्रिटिश आक्रमण के विरुद्ध

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के विरुद्ध

(c) मजदूरों को कम मजदूरी दिए जाने के विरुद्ध

(d) रौलेट एक्ट के विरुद्ध


11. स्वराज पार्टी को स्थापित किया था-

(a) बाल गंगाधर तिलक तथा महात्मा गांधी ने

(b) विपिनचन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय

(c) सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने

(d) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने


12. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?

(a) सी. राजगोपालाचारी

(b) जे.बी. कृपलानी

(c) पट्टाभि सीतारमैया

(d) सरदार पटेल


13. भारत के संविधान के अन्तर्गत आर्थिक योजना विषय है-

(a) राज्य सूची का

(b) संघ सूची का

(c) समवर्ती सूची का

(d) किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं


14. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) समानता का अधिकार

(b) स्वतंत्रता का अधिकार

(c) सम्पत्ति का अधिकार

(d) धर्म का अधिकार


15. भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं-

(a) जनता द्वारा

(b) निर्वाचक मंडल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करते हैं

(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा

(d) राज्यों के विधान मंडलों द्वारा



1. (a)
2. (c)
3. (c)
4. (c)
5. (b)
6. (b)
7. (a)
8. (c)
9. (b)
10 (c)
11. (c)  12. (c) 13. (c) 14. (c) 15. (c)