BSSC DAILY TEST


1. गदर पार्टी का संस्थापक कौन था?

(a) बरकतउल्ला

(b) लाला हरदयाल

(c) भगत सिंह

(d) लाला लाजपत राय


2. जवाहरलाल नेहरू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहली बार अध्यक्ष कब बने?

(a) 1929

(b) 1927

(c) 1921

(d) 1932


3. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है? -

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार

(c) पश्चिम बंगाल 

(d) केरल


4. 'पिक्लिहल' और 'उतनुर' महत्वपूर्ण …… स्थल हैं।

(a) मोनोलिथिक

(b) महापाषाण

(c) पाषाण काल

(d) नवपाषाण


5. निम्नलिखित में से भारत के राष्ट्रपति कौन थे जब राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी?

(a) आर वेंकटरमन

(b) शंकर दयाल शर्मा

(c) ज्ञानी जैल सिंह

(d) एन संजीवा रेड्डी


6. भारतीय संघ कौन से देश के संघ के सदृश है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) स्विट्जरलैंड

(d) कनाडा


7. वन संरक्षण के संदर्भ में, 1987 में नवधान्य आंदोलन की स्थापना ……. द्वारा की गई थी। 

(a) पांडुरंग हेगड़े

(b) बाबा आम्टे

(c) वंदना शिवा

(d) मेधा पाटकर


8. भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष मे पारित किया गया?

(a) 2004 में

(b) 1999 में

(c) 2005 में

(d) 2009 में


9. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) किस वर्ष में शुरू की गई थी?

(a) 1995

(b) 1993

(c) 1994

(d) 1992


10. 93वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?

(a) पंचायती राज संस्था से

(b) मौलिक कर्तव्यों से

(c) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से

(d) शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण से


11. 16 एंटी टैंक मिसाइलें छोड़ने वाला अपाचे हेलीकॉप्टर भारत को किस देश से प्राप्त हुआ है ?

(a) अमेरिका

(b) रूस

(c) चीन

(d) इजराइल


12. वह कौन-सा स्थान है जहाँ अन्तिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर की मृत्यु हुई थी?

(a) आगरा

(b) दिल्ली

(c) रंगून

(d) ग्वालियर


13. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?

(a) 12

(b) 13

(c) 15

(d) 17


14. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है?

(a) पंचायत समिति

(b) ग्राम सभा

(c) ग्राम पंचायत 

(d) नगरपालिका


15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?

(a) सिकन्दरिया

(b) लोथल

(c) महास्थानगढ़

(d) नागपत्तनम


1. (b)
2. (a)
3. (a)
4. (d)
5. (c)
6. (d)
7. (c)
8. (c)
9. (b)
10 (d)
11. (a)  12. (c) 13. (c) 14. (a) 15. (b)