पृथ्वी की आन्तरिक संरचना 


16. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है?

(a) 32%

(b) 52%

(c) 68%

(d) 83%

Ans:- (c) 


17. मोहो असम्बद्धता स्थित है-

(a) क्रस्ट तथा मैंटल के बीच

(b) ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच

(c) मेंटल एवं कोर के बीच

(d) आन्तरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीचक

Ans:- (a) 


18. भू-गर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है-

(a) दबाव

(b) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखण्डन

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


19. गहराई में वृद्धि के अनुसार महाद्वीपीय भू-पटल के विभिन्न परतों का सही क्रम है

(a) परतदारग्रेनाइटबेसाल्ट

(b) परतदारबेसाल्टग्रेनाइट

(c) ग्रेनाइटपरतदारबेसाल्ट

(d) ग्रेनाइटबेसाल्टपरतदार

Ans:- (a) 


20. भूपर्पटी पर पाए जाने वाले निभिन्न तत्त्वों की मात्रा का सही अवरोही क्रम है

(a) ऑक्सीजनसिलिकनलोहाऐलुमिनियम

(b) सिलिकनऑक्सीजनऐलुमिनियमलोहा

(c) लोहासिलिकनऑक्सीजनऐलुमिनियम

(d) ऑक्सीजनसिलिकनऐलुमिनियमलोहा

Ans:- (d) 


21. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार (Mantle) के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है

(a) ऐल्युमीनियम 

(b) क्रोमियम

(c) लौह

(d) सिलिकॉन 

Ans:- (c) 


22. वलन क्रिया किसका परिणाम है?

(a) महादेशजनक बल

(b) भू-विक्षेपीय बल

(c) पर्वत निर्माणकारी बल

(d) बहिर्जात बल

Ans:- (c) 


23. मिश्रित धातुओं और सिलिकेटों से बनी धरती की परत कहलाती है-

(a) सिएल

(b) साइमा

(c) प्रावार

(d) निफे 

Ans:- (a) 


24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) सियाल में ग्रेनाइट एवं नीस जैसी चट्टानों की प्रधानता है।

(b) सीमा का निर्माण मुख्यतः बेसाल्ट एवं गैब्रो जैसी चट्टानों से हुआ है।

(c) क्रोड में निकेल एवं लोहा जैसे तत्वों की अधिकता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


25. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है-

(a) ग्रेनाइट

(b) बैसाल्ट

(c) निकेल

(d) डायोराइट

Ans:- (c) 


26. स्वेस ने पृथ्वी के आन्तरिक भाग को तीन भागों में बाँटा था। उनके विभाजन में नहीं है-

(a) सियाल

(b) सीमा

(c) निफे

(d) सबस्टैटम

Ans:- (d) 


27. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के अनुसार भूगर्भ का विभाजन भू-पटलमेंटल तथा कोर में किया गया है। यह विभाजन किसका है?

(a) होम्स

(b) जैफरीज

(c) डेली

(d) ग्रांट

Ans:- (d) 


28. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी० की गहराई तक है?

(a) 80 किमी०

(b) 100 किमी०

(c) 180 किमी०

(d) 200 किमी०

Ans:- (b) 


29. पृथ्वी के कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है?

(a) सिलिका एवं ऐलुमिनियम

(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

(c) सिलिका एवं निकेल

(d) लोहा एवं निकेल

Ans:- (d) 


30. पृथ्वी के भूपर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(a) कैल्शियम 

(b) ऐलुमिनियम

(c) लोहा

(d) पोटैशियम

Ans:- (b) 




1 2 3 ...