प्रकाश


16. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?

(a) वर्णमण्डल

(b) किरीट या कोरोना

(c) प्रभामण्डल

(d) कोई भाग नहीं

Ans:- (b) 


17. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है-

(a) 250 सेकण्ड

(b) 460 सेकण्ड

(c) 500 सेकण्ड

(d) 600 सेकण्ड

Ans:- (b) 


18. चन्द्र ग्रहण घटित होता है-

(a) अमावस्या के दिन

(b) पूर्णिमा के दिन

(c) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

(d) अर्द्धचन्द्र के दिन

Ans:- (b) 


19. सूर्य ग्रहण कब होता है?

(a) प्रतिपदा (अमावस्या)

(b) पूर्णिमा को

(c) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन

(d) किसी भी दिन

Ans:- (a) 


20. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?

(a) इसकी आणविक संरचना के कारण 

(b) प्रकाश के शोषण के कारण

(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

(d) कुछ अन्य निहित गुण के

Ans:- (c) 


21. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?

(a) व्यतिकरण

(b) विवर्तन

(c) ध्रुवीकरण

(d) अपवर्तन

Ans:- (c) 


22. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?

(a) विवर्तन

(b) ध्रुवण

(c) परावर्तन

(d) अपवर्तन

Ans:- (b) 


23. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं-

(a) प्रकाश का अपवर्तन

(b) प्रकाश का परावर्तन

(c) प्रकाश का विवर्तन

(d) प्रकाश का प्रकीर्णन

Ans:- (b) 


24. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं-

(a) तीक्ष्ण

(b) प्रगामी

(c) अनुप्रस्थ

(d) अनुदैर्ध्य 

Ans:- (c) 


25. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है?

(a) 8 मिनट

(b) 2 मिनट

(c) 6 मिनट

(d) 4 मिनट

Ans:- (a) 


26. सूर्य ग्रहण तब होता हैजब-

(a) चंद्रमा बीच में हो

(b) पृथ्वी बीच में हो

(c) सूर्य बीच में हो

(d) सूर्यचन्द्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो

Ans:- (a) 


27. पानी में लटकाकर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है-

(a) अपवर्तन के कारण

(b) परावर्तन के कारण

(c) विवर्तन के कारण

(d) परिक्षेपण के कारण

Ans:- (a) 


28. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-

(a) परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर

(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(d) अपवर्तनविवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर 

Ans:- (a) 


29. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति-

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) वैसी ही रहती है

(d) सहसा गिर जाती है

Ans:- (c) 


30. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है?

(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(c) प्रकाश के विवर्तन के कारण

(d) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण

Ans:- (b) 




1 2 3 ....
NEXT