ध्वनि 


16. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग अनुपात को कहते हैं-

(a) स्थायित्व संख्या

(b) लैप्लास संख्या

(c) ओक्टेन संख्या

(d) मैक संख्या

Ans:- (d) 


17. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है-

(a) फॉन में

(b) डेसी में

(c) डेसीबल में

(d) डेसीमल में

Ans:- (c) 


18. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है-

(a) 20-30 डेसीबल

(b) 30-40 डेसीबल

(c) 50-60 डेसीबल

(d) 90-100 डेसीबल

Ans:- (b) 


19. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है?

(a) तीव्रता (Intensity)

(b) तारत्व (Pitch)

(c) गुणता (Quality)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


20. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज का-

(a) आयाम कम होता है

(b) आयाम अधिक होता है

(c) तारत्व कम होता है

(d) तारत्व अधिक होता है

Ans:- (d) 


21. एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?

(a) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है।

(b) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।

(c) बच्चे में अधिक ताकत होती है। 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं। 

Ans:- (b) 


22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता

(a) ध्रुवण 

(b) विवर्तन 

(c) परावर्तन 

(d) अपवर्तन

Ans:- (a) 


23. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता-

(a) 50 Db

(b) 70 Db

(c) 85 Db

(d) 95 Db

Ans:- (d) 


24. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है?

(a) मोटर गाड़ी

(b) रेलवे इंजन

(c) पॉप म्यूजिक

(d) हवाई जहाज की उड़ान भरना

Ans:- (d) 


25. अवश्रव्य तरंगों की आवृति होती है-

(a) 20 Hz से कम

(b) 20 Hz से अधिक

(c) 20,000 Hz से अधिक

(d) 20 Hz से 20,000 Hz

Ans:- (a) 


26. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था

(a) न्यूटन ने

(b) गाल्टन ने

(c) हर्ज ने

(d) फैराडे ने

Ans:- (b) 


27. शिकारपरभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं?

(a) ध्वनि का अपवर्तन

(b) विस्पंदों का बनना

(c) ध्वनि का प्रकीर्णन

(d) प्रतिध्वनि का निर्धारण

Ans:- (d) 


28. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है?

(a) पराश्रव्य तरंग

(b) ऑक्जैलिक अम्ल

(c) अवश्रव्य तरंग

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans:- (a) 


29. किसी औसत वयस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा कितनी है?

(a) 2 Hz-2000 Hz

(b) 20 Hz-2000 Hz

(c) 20 Hz-20,000 Hz

(d) 2 Hz-20,000 Hz

Ans:- (c) 


30. निम्न द्रव्यों मे से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है-

(a) स्टील में

(b) वायु में

(c) निर्वात में

(d) जल में

Ans:- (a) 




1 2 3 ....
NEXT