सौरमण्डल


16. ब्रह्मण्ड में 'विस्फोटी ताराकहलाती है?

(a) धूमकेतु

(b) उल्का

(c) लुब्धक

(d) अभिनव तारा

Ans:- (d) 


17. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं हैजिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे?

(a) सूर्य

(b) मंगल

(c) शुक्र

(d) शनि

Ans:- (a) 


18. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है-

(a) ऑक्सीजन और CO₂

(b) हीलियम और ऑक्सीजन

(c) हीलियम और नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन और हीलियम

Ans:- (d) 


19. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है?

(a) समतापमंडल 

(b) प्रकाशमंडल 

(c) वर्णमंडल

(d) स्थलमंडल

Ans:- (b) 


20. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है?

(a) अधोमंडल 

(b) प्रकाशमंडल 

(c) वर्णमंडल

(d) समतापमंडल

Ans:- (c) 


21. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर

(c) अपोजी

(d) पेरिजी

Ans:- (b) 


22. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर 

(c) अपोजी

(d) पेरिजी

Ans:- (a) 


23. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को 'खगोलीय एकककहा जाता है

(a) पृथ्वी तथा सूर्य

(b) पृथ्वी तथा चन्द्रमा

(c) वृहस्पति तथा सूर्य

(d) प्लूटो तथा सूर्य

Ans:- (a) 


24. 'मध्य रात्रि सूर्यका क्या अर्थ है?

(a) सांध्य प्रकाश

(b) उदीयमान सूर्य

(c) बहुत चमकदार चन्द्रमा

(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना

Ans:- (d) 


25. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?

(a) 71%

(b) 61%

(c) 75%

(d) 54%

Ans:- (a) 


26. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है?

(a) चन्द्रमा

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) सूर्य

Ans:- (d) 


27. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?

(a) 800°C

(b) 600°C

(c) 6000°C

(d) 1000°C

Ans:- (c) 


28. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?

(a) हीलियम

(b) निऑन

(c) ऑर्गन

(d) ऑक्सीजन 

Ans:- (a) 


29. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?

(a) 300

(b) 56 

(c) 36 

(d) 88

Ans:- (d) 


30. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं?

(a) मंगल

(b) बुध 

(c) बृहस्पति

(d) शनि

Ans:- (b) 




1 2 3 ....