समस्थानिक, समभारिक एवं समन्यृट्रानिक


1. किसी तत्व के समस्यानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?

(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) फोटॉन

Ans:- (b) 


2. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं?

(a) न्यूट्रॉन संख्या व द्रव्यमान संख्या

(b) न्यूट्रॉन संख्या व परमाणु संख्या

(c) प्रोटॉन संख्या व इलेक्ट्रॉन संख्या

(d) परमाणु द्रव्यमान व परमाणु संख्या

Ans:- (a) 


3. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans:- (b) 


4. निम्नांकित में से कौन हाइड्रोजन का आइसोटोप नहीं है?

(a) प्रोटियम

(b) डयूटीरियम

(c) ट्रीटियम

(d) ट्रेन्सियम

Ans:- (d) 


5. 17Cl35 तथा 17Cl37 क्या हैं?

(a) समावयवी

(b) समस्थानिक

(c) समाकृतिक

(d) समभारिक

Ans:- (b) 


6. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं?

(a) यूरेनियम

(b) हाइड्रोजन

(c) सीजियम

(d) लेड

Ans:- (c) 


7. सीजियम के समस्थानिकों की संख्या है-

(a) 15

(b) 17

(c) 23

(d) 36

Ans:- (d) 


8. वैसे नाभिक जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समानपरन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होकहलाते हैं-

(a) समइलेक्ट्रॉनिक

(b) समभारिक

(c) समस्थानिक

(d) समन्यूट्रॉनिक

Ans:- (d) 


9. आइसोटोन (Isotones) होते हैं-

(a) समान संख्या में प्रोटॉन

(b) समान संख्या में न्यूट्रॉन

(c) समान संख्या में न्यूक्लियान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


10. समन्यूट्रॉनिक (Isotones) होते हैं- जिनमें-

(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न

(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान

(c) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों भिन्न

(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान

Ans:- (d) 


11. 36Kr86 तथा 37Rb87 क्या कहलाते हैं?

(a) समइलेक्ट्रॉनिक

(b) समभारिक

(c) समन्यूट्रॉनिक

(d) समस्थानिक

Ans:- (c) 


12. 15P31 तथा 14Si30  हैं

(a) समस्थानिक

(b) समभारिक

(c) समइलेक्ट्रॉनिक

(d) समन्यूट्रॉनिक

Ans:- (d) 


13. वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती हैकहलाते हैं-

(a) समस्थानिक

(b) समभारिक

(c) समन्यूट्रॉनिक

(d) समइलेक्ट्रॉनिक

Ans:- (d) 


14. Al3+ किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक है?

(a) Cl-

(b) Al

(c) S--

(d) F-

Ans:- (d) 


15. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं?

(a) अल्फा किरण 

(b) बीटा किरण 

(c) गामा किरण 

(d) एक्स किरण 

Ans:- (b)