चुम्बकत्व 


16. किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय किया जा सकता है-

(a) हथौड़े से पीटकर

(b) गर्म कर

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


17. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया-

(a) हेनरी द्वारा

(b) ओर्स्टेड द्वारा 

(c) फैराडे द्वारा

(d) वोल्टा द्वारा

Ans:- (b) 


18. ध्रुवों पर नमन कोण का मान कितना होता है?

(a) 0°

(b) 45°

(c) 60°

(d) 90°

Ans:- (d) 


19. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है-

(a) उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण 

(b) उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर

(c) पूर्व-पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


20. फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में होता हैउसका-

(a) चुम्बकन की घनता

(b) ग्रहणशीलता

(c) सम्बन्धित व्याप्तता

(d) पारगम्यता

Ans:- (d) 


21. वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता हैकहलाती है-

(a) डिमैग्नेटाइजेशन 

(b) डिगाइसिंग 

(c) डिगेडिंग 

(d) डिग्रिसिंग

Ans:- (a) 


22. निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय पदार्थ है?

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) लोहा

Ans:- (c) 


23. लौह चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं के असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को क्या कहा जाता है?

(a) परिनालिका

(b) टोरॉइड

(c) डोमेन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


24. चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है?

(a) चुम्बकीय उत्तर

(b) चुम्बकीय दक्षिण

(c) चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण 

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

(a) लौह

(b) हाइड्रोजन

(c) ऑक्सीजन

(d) नाइट्रोजन

Ans:- (c) 


26. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं-

(a) चुम्बकीय नति

(b) चुम्बकीय आघूर्ण

(c) चुम्बकीय दिकपात्

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


27. एक शक्तिशाली चुम्बक-

(a) सब पदार्थों को आकर्षित करता है

(b) केवल लोहा एवं उसकी मिश्रधातुओं को आकर्षित करता है भौतिक

(c) केवल लोहा एवं उसकी मिश्रधातुओं को आकर्षित करता हैकिन्तु किसी को प्रतिकर्षित नहीं करता है

(d) कुछ पदार्थों को आकर्षित करता हैकुछ को प्रतिकर्षित करता है

Ans:- (c) 


28. मुक्त रूप से अपने गुरुत्व केन्द्र पर आलम्बित चुम्बकीय सूई शैतिज के साथ जो कोण बनाती हैउसे कहते हैं-

(a) नमन कोण

(b) दिक्पात कोण

(c) क्षैतिज कोण

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग निम्न में से किसको बनाने में उपयोग किया गया है?

(a) धारा मापी 

(b) वोल्ट मीटर 

(c) विद्युत् मोटर 

(d) जनित्र

Ans:- (d) 


30. डायनेमोका कार्य सिद्धान्त निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(a) यह ध्वनि ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है

(b) यह विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है 

(c) यह विद्युत् ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करता है 

(d) यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है 

Ans:- (d) 




1 2 3 ....
NEXT