सौरमण्डल


151. आकाश का सबसे चमकदार तारा है-

(a) प्रोक्सिमा सेंचुरी 

(b) बर्नार्ड

(c) नेबुला

(d) सिरियस

Ans:- (d) 


152. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल होता है?

(a) 66 वर्ष 

(b) 76 वर्ष

(c) 86 वर्ष

(d) 96 वर्ष

Ans:- (b) 


153. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं?

(a) प्लूटो

(b) जूपीटर

(c) वीनस

(d) मार्स

Ans:- (c) 


154. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है?

(a) 70 x 105 km

(b) 100 x 105km

(c) 110 x 106 km

(d) 150 x 106 km

Ans:- (d) 


155. ग्रह क्या हैं?

(a) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं

(b) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते हैं

(c) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है

(d) ऐसे अप्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं हैं

Ans:- (d) 


156. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं

(a) बृहस्पति

(b) मंगल

(c) शनि

(d) शुक्र 

Ans:- (c) 


157. सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं——

(a) वर्णमण्डल

(b) प्रकाशमण्डल

(c) किरीट (कोरोना)

(d) स्थलमण्डल

Ans:- (c) 


158. एक ग्रह की अपने कक्षा में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) उपसौर

(b) अपसौर

(c) अपोजी

(d) पेरिजी

Ans:- (a) 


159. अयनांत तथा विषुव के सम्बन्ध में दिये गये जोड़ों में से कौन सा सही नहीं है?

(a) 21 मार्च - भूमध्य रेखा

(b) 21 जून - कर्क रेखा

(c) 22 दिसम्बर - मकर रेखा

(d) 23 सितम्बर - उत्तर ध्रुव

Ans:- (d) 


160. 'ब्लू मून' (Blue Moon) क्या है?

(a) महीने में आने वाला पहला पूरा चाँद

(b) महीने में आने वाला दूसरा पूरा चाँद

(c) चाँद का एक अन्य नाम

(d) चंद्र ग्रहण के दौरान का चाँद

Ans:- (b) 


161. 'ट्राइटनकिस ग्रह का उपग्रह है?

(a) नेप्च्यून

(b) यूरेनस

(c) शनि

(d) शुक्र

Ans:- (a) 


162. प्लूटो के चांद का नाम क्या है?

(a) चेरॉन

(b) गेनीमेड

(c) लूना

(d) ट्राइटन

Ans:- (a) 


163. 'उर्सा मेजरअथवा 'बिग बीयरएक प्रकार का ......... है।

(a) तारा

(b) नक्षत्रमण्डल

(c) ग्रह

(d) उपग्रह

Ans:- (b) 


164. दूरी की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन-सा ग्रह है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) मंगल

Ans:- (c) 


165. पृथ्वी अपने परिक्रमण मार्ग पर परिक्रमा करते हुए अपने अक्ष द्वारा कक्षा तल पर कितने डिग्री का कोण बनाती है?

(a) 23.5o

(b) 66.5o

(c) 90°

(d) 0°

Ans:- (b) 




10 11 12 13