चुम्बकत्व


1. स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है?

(a) ढलवां लोहा

(b) पिटवां लोहा

(c) कच्चा लोहा

(d) इस्पात

Ans:- (d) 


2. अस्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं-

(a) इस्पात के

(b) नर्म लोहे के

(c) तांबे के

(d) चांदी के

Ans:- (b) 


3. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहां होती है?

(a) दोनों किनारों पर

(b) मध्य में

(c) चुम्बकीय अक्ष पर

(d) सभी जगह समान होती है

Ans:- (a) 


4. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहां होती है?

(a) दोनों किनारों पर

(b) मध्य में

(c) चुम्बकीय अक्ष पर

(d) सभी जगह समान होती है

Ans:- (b) 


5. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है-

(a) गॉस

(b) वेबर

(c) हेनरी

(d) डोमेन

Ans:- (a) 


6. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है-

(a) वेबर

(b) गॉस

(c) हर्ट्ज

(d) टेस्ला

Ans:- (a) 


7. निम्नलिखित में से कौन लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं है?

(a) लोहा

(b) निकिल

(c) तांबा

(d) कोबाल्ट

Ans:- (c) 


8. 1 डोमेन (Domain) में परमाणुओं की संख्या होती है-

(a) 1012 से 1015 

(b) 1015 से 1018 

(c) 1018 से 1021 

(d) 1021 से 1024

Ans:- (c) 


9. स्थायी चुम्बक जिस पदार्थ का बना होता हैवह होता है-

(a) फेरोमैग्नेटिक

(b) डाइमैग्नेटिक

(c) एण्टीफेरोमैग्नेटिक

(d) उपर्युक्त तीनों

Ans:- (a) 


10. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है?

(a) उत्तर-पश्चिम दिशा

(b) उत्तर दक्षिण दिशा

(c) उत्तर-पूर्व दिशा

(d) दक्षिण-पश्चिम दिशा

Ans:- (b) 


11. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है?

(a) लोहा

(b) निकिल

(c) कोबाल्ट

(d) पीतल

Ans:- (d) 


12. स्टील को चुम्बकीय करना कठिन हैक्योंकि उसकी -

(a) कम चुम्बकशील होने के कारण 

(b) अधिक धारण क्षमता होने के कारण

(c) अधिक चुम्बकशील होने के कारण

(d) अधिक घनत्व के कारण

Ans:- (b) 


13. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है-

(a) पूर्व-उत्तर दिशा में

(b) उत्तर-पश्चिम दिशा में

(c) उत्तर-दक्षिण दिशा में

(d) दक्षिण-पश्चिम दिशा में

Ans:- (c) 


14. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है?

(a) लोहा

(b) निकिल

(c) कोबाल्ट

(d) ऐल्युमिनियम

Ans:- (d) 


15. निम्न में से कौन प्रति चुम्बकीय (Diamagnetic) ?

(a) लोहा

(b) बिस्मथ

(c) निकिल

(d) कोबाल्ट

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 ....