पादप जगत 


16. जो जीवाणु सीधे ही वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिकों में बदलते हैंकहलाते हैं-

(a) विनाइट्रीकारी जीवाणु

(b) सड़ाने वाले जीवाणु

(c) नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु

(d) नाइट्रीकारी जीवाणु

Ans:- (c) 


17. मूल ग्रन्यिकाओं (Root Nodules) पायी जाती है-

(a) कुछ लेग्यूमिनस पादपों तथा कुछ अन्य पौधों में भी

(b) केवल कुछ लेग्यूमिनस पादपों में

(c) सभी लेग्यूमिनस पादपों में किन्तु अन्य पौधों में कभी नहीं

(d) सभी पौधों में

Ans:- (a) 


18. पुष्पी पादपों को किसमे रखा गया है-

(a) क्रिप्टोगैम्स में

(b) फैनरोगेम्स में

(c) ब्रायोफाइट्स में

(d) टेरिडोफाइट्स में

Ans:- (b) 


19. अपुष्पी पादपों को किसमें रखा गया है-

(a) क्रिप्टोगैम्स में

(b) फैनरोगैम्स में

(c) ब्रायोफाइट्स में

(d) टेरिडोफाइट्स में

Ans:- (a) 


20. द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखनाजो बताते हैं उनके-

(a) वंश तथा जाति

(b) जाति तथा किस्म

(c) कुल तथा वंश

(d) गण तथा कुल

Ans:- (a) 


21. जीवाणुओं को पौधे माना गया हैक्योंकि-

(a) ये गति नहीं कर सकते

(b) इनमें कठोर कोशिका भित्ति होती है

(c) ये सभी जगह पाये जाते हैं

(d) ये विखण्डन द्वारा गुणन कर सकते हैं

Ans:- (b) 


22. एक सर्पिल जीवाणु को कहते हैं-

(a) डिप्लोकोकस (Diplococcus)

(b) बैसिलस (Bacillus)

(c) कोकस (Coccus)

(d) स्पाइरिलम (Spirillum)

Ans:- (d) 


23. 'पाश्चरप्रसिद्ध हैं-

(a) प्रोटीन संश्लेषण के लिए

(b) सूक्ष्मदर्शी के अन्वेषण के लिए

(c) रोगों की जर्म थ्योरी के लिए

(d) शराब के किण्वन के लिए

Ans:- (c) 


24. अधिक नमक वाले आचार में जीवाणु जीवित नहीं रह पाते हैंक्योंकि

(a) ये जीवद्रव्यकुंचित हो जाते हैं और इस तरह मर जाते हैं

(b) अचार में जीवाणुओं के जीवित रहने के लिए आवश्यक पोषक पदार्थ नहीं होते हैं

(c) लवण (नमक) जनन का संदमन करता है

(d) जीवाणुओं को जनन के लिए पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता है

Ans:- (a) 


25. तपेदिक (TB) उत्पन्न करने वाला जीवाणु है-

(a) साल्मोनला

(b) माइकोबैक्टीरियम

(c) डिप्लोकोकस

(d) स्ट्रेप्टोमाइसीज

Ans:- (b) 


26. भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है-

(a) क्लौस्ट्रीडियम टिटेनी द्वारा

(b) क्लौस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा

(c) साल्मोनेला टायफोसिस द्वारा

(d) बैसिलस एन्थ्रेसिस द्वारा

Ans:- (b) 


27. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते हैं-

(a) कवकों से

(b) विषाणुओं से

(c) जीवाणुओं से

(d) आवृत्तबीजियों से

Ans:- (c) 


28. यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती हैतो दो घंटे में कितने जीवाणु बनेंगे?

(a) 4

(b) 16

(c) 8

(d) 64 

Ans:- (d) 


29. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबीन का क्या कार्य है?

(a) ऑक्सीजन का अवशोषण

(b) जीवाणुओं का पोषण

(c) जड़ों को लाल रखना

(d) प्रकाश का अवशोषण

Ans:- (a) 


30. चाय की पत्तियों के क्यूरिंग में किसका उपयोग होता है

(a) जीवाणु

(b) कवक

(c) विषाणु

(d) शैवाल

Ans:- (a) 




1 2 3 .....
NEXT