विधुत 


16. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है?

(a) फिल्टर

(b) रेक्टीफायर

(c) मोटर

(d) ट्रांसफॉर्मर

Ans:- (b) 


17. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है-

(a) यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी

(b) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है

(c) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता है

(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है

Ans:- (a) 


18. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता (Resistance) कितनी होती है?

(a) शून्य

(b) निम्न

(c) असीमित

(d) उच्च

Ans:- (c) 


19. किसी परिपथ में एक बिन्दु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है-

(a) अनंत

(b) शून्य

(c) शून्य व अनंत के बीच

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b) 


20. एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है। यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होगी?

(a) 0.5A 

(b) 0.25A

(c) 4A

(d) 1.25A

Ans:- (b) 


21. जॉर्ज साइमन ओम ने किस वर्ष में समीकरण I = V/R बनायाजो वोस्टेजधारा और प्रतिरोध के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है?

(a) 1827

(b) 1830

(c) 1835

(d) 1822 

Ans:- (a) 


22. यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध-

(a) आधा रह जाएगा

(b) दुगना हो जाएगा

(c) एक चौथाई रह जाएगा

(d) सोलह गुना हो जाएगा

Ans:- (d) 


23. एक विद्युत परिपथ में धातु के तार के दो सिरों के बीच विभवान्तर उससे प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के समानुपाती होता हैयदि तार का ताप समान रहे। इसे ……… नियम कहा जाता है।

(a) चार्ल्स का

(b) पास्कल का

(c) ओम का

(d) बॉयल का

Ans:- (c) 


24. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है

(a) ओम

(b) ओम-मीटर

(c) ओम / मीटर

(d) ओम / मीटर2

Ans:- (b) 


25. विद्युत् उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है-

(a) खर्च को कम करने के लिए

(b) क्योंकि उपकरण 3-फेज में काम करते हैं

(c) सुरक्षा के लिए

(d) फ्यूज के रूप में

Ans:- (c) 


26. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-

(a) एम्पियर 

(b) कूलॉम

(c) हेनरी

(d) ओम

Ans:- (d) 


27. घरों में लगे पंखेबल्ब आदि लगे होते हैं-

(a) श्रेणी क्रम में

(b) मिश्रित क्रम में

(c) समानान्तर क्रम में

(d) किसी भी क्रम में

Ans:- (c) 


28. आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए -

(a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे

(b) कार की खिड़कियाँ खोल देंगे

(c) कार से उतरकर नीचे बैठ जाएंगे

(d) कार के ऊपर बैठ जाएंगे

Ans:- (a) 


29. "दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।" यह नियम है-

(a) ओम का नियम

(b) किर्कहॉफ का नियम

(c) कूलॉम का नियम

(d) फैराडे का नियम

Ans:- (c) 


30. ऐसे पदार्थ जिनमें सामान्य अवस्था में मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होतेलेकिन विशेष परिस्थितियों जैसे उच्च ताप या अशुद्धि मिलाने पर मुक्त इलेक्ट्रॉन प्राप्त किये जा सकते हैंकहलाते हैं-

(a) सुचालक पदार्थ

(b) कुचालक पदार्थ

(c) अचालक पदार्थ

(d) अर्द्धचालक पदार्थ

Ans:- (d) 




1 2 3 ....
NEXT