विधुत 


1. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़-

(a) ऋणावेशित हो जाती है

(b) धनावेशित हो जाती है

(c) उदासीन रहती है

(d) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

Ans:- (b) 


2. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके -

(a) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है

(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(c) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(d) सभी सत्य हैं

Ans:- (b) 


3. यदि दो विद्युत् आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत् बल का मान हो जाएगा- 

(a) आधा

(b) दूगुना

(c) चौगुना

(d) एक चौथाई

Ans:- (c) 


4. समान आवेशों में होता है-

(a) आकर्षण

(b) आसंजन

(c) विकर्षण

(d) संसंजन

Ans:- (c) 


5. धातुएं विद्युत् की सुचालक होती हैक्योंकि-

(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं

(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं

(c) उनका गलनांक ऊंचा होता है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a) 


6. निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?

(a) तांबा

(b) लोहा

(c) एलुमिनियम 

(d) चांदी

Ans:- (d) 


7. अतिचालक का लक्षण है-

(a) उच्च पारगम्यता

(b) निम्न पारगम्यता

(c) शून्य पारगम्यता

(d) अनन्त पारगम्यता

Ans:- (a) 


8. तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता हैक्योंकि-

(a) इसका गलनांक अधिक होता है

(b) यह सस्ता होता है

(c) यह बहुत टिकाऊ होता है

(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है

Ans:- (d) 


9. इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) केल्विन

(b) मोल

(c) कैन्डेला

(d) एम्पियर

Ans:- (d) 


10. दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है-

(a) एम्पियर का नियम

(b) कूलॉम का नियम

(c) फैराडे का नियम

(d) ओम का नियम

Ans:- (b) 


11. जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैंतो एबोनाइट की छड़-

(a) ऋणावेशित हो जाती है

(b) धनावेशित हो जाती है

(c) उदासीन रहती है

(d) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

Ans:- (a) 


12. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है-

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) पोजिट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) न्यूट्रॉन

Ans:- (a) 


13. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता हैउन बिन्दुओं के बीच के-

(a) प्रतिरोध को

(b) विभवान्तर को

(c) धारा को

(d) विद्युत् धारा की प्रबलता को

Ans:- (b) 


14. निम्नलिखित में कौन अर्द्धचालक नहीं है?

(a) जर्मेनियम

(b) सिलिकॉन

(c) सेलेनियम

(d) आर्सेनिक

Ans:- (d) 


15. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती हैयदि वे हों-

(a) समान आवेश पर

(b) समान धारिता पर

(c) समान प्रतिरोधिता पर

(d) समान विभव पर 

Ans:- (d) 




BACK
1 2 3 ....