आक्षांश एवं देशान्तर 


31. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं-

(a) भूमध्य रेखा पर

(b) 10° उत्तरी अक्षांश पर

(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर

(d) 25° उत्तरी अक्षांश पर

Ans:- (a) 


32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है।

(b) किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशान्तर कहा जाता है।

(c) देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है।

(d) विषुवत रेखा पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी 111.3 किमी० होती है।

Ans:- (a) 


33. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी में आंशिक रूप से वृद्धि होती है।

(b) किसी भी स्थान की प्रधान याम्योत्तर से कोणीय दूरी को उस स्थान का अक्षांश कहा जाता है।

(c) विषुवत रेखा एक वृहत् वृत्त है।

(d) सभी देशान्तर रेखाएँ वृहत् वृत्त है।

Ans:- (b) 


34. देशांतरीय दूरी एक घण्टे के समयान्तराल के बराबर होती है-

(a) 15 डिग्री

(b) 30 डिग्री

(c) 45 डिग्री

(d) 60 डिग्री

Ans:- (a) 


35. मानचित्र व ग्लोब पर पायी जानेवाली प्रतिच्छेद रेखाओं को क्या कहते हैं?

(a) अक्षांश

(b) देशांतर

(c) भौगोलिक रेखाजाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


36. 49° N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?

(a) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया

(b) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम 

(c) मिस्र और सूडान

(d) अमेरिका और कनाडा 

Ans:- (d) 


37. दक्षिण अमेरिका के निम्न में से किस देश से होकर मकर रेखा नहीं गुजरती है?

(a) चिली

(b) बोलीविया

(c) पराग्वे

(d) ब्राजील

Ans:- (b) 




1 2 3 ...
NEXT