ध्वनि 


1. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैर्ध्य

(c) विद्युत् चुम्बकीय

(d) अप्रगामी

Ans:- (b) 


2. निम्न में से कौन-सा कयन ध्वनि तरंगों के लिये सत्य है?

(a) इनको ध्रुवित किया जा सकता है।

(b) ये निर्वात में चल सकती है।

(c) 0°C पर इनकी चाल 332 मी० प्रति सेकण्ड होती है।

(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Ans:- (c) 


3. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें हैजिनकी आवृति-

(a) 20 हर्ट्ज और 1000 हर्ट्ज के बीच है

(b) 1000 हर्ट्ज और 20000 हर्ट्ज के बीच है

(c) 20 किलो हर्ट्ज से अधिक है

(d) 20 हर्ट्ज से कम है

Ans:- (c) 


4. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा-

(a) सुनी जा सकती है

(b) नहीं सुनी जा सकती है

(c) कभी-कभी सुनी जा सकती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


5. कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अल्ट्रासोनिक तरंग

(b) रेडियो तरंग

(c) इन्फ्रारेड तरंग

(d) सबसोनिक तरंग

Ans:- (a) 


6. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?

(a) आवृति

(b) तीव्रता

(c) वेग

(d) आयाम

Ans:- (a) 


7. ध्वनि की आवृत्ति तरंगदैर्ध्य λ और चाल के बीच क्या सम्बंध है?

(a) u = λv

(b) u = λν²

(c) u = λ/v

(d) u = v/λ

Ans:- (a) 


8. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है-

(a) वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण

(b) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण

(c) ध्वनि तरंगों की तीव्रता कम होने के कारण

(d) छत में से कोई नहीं

Ans:- (a) 


9. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती हैक्योंकि-

(a) अंधेरे में उसे दिखायी देता है।

(b) उसकी आँख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है।

(c) वे अति तीव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।

(d) कोई भी चिड़िया ऐसा कर सकती है 

Ans:- (c) 


10. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी- 

(a) 664 m/s

(b) 332 m/s

(c) 166 m/s

(d) 100 m/s

Ans:- (b) 


11. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग -

(a) 330 m/s

(b) 220 m/s

(c) 110 m/s

(d) 232 m/s

Ans:- (a) 


12. किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज चलती है?

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) वायु

Ans:- (a) 


13. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में-

(a) समान होता है।

(b) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है।

(c) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है।

(d) भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है।

Ans:- (b) 


14. वायु में ध्वनि का वेग-

(a) तापमान के बढ़ने से घटता है।

(b) तापमान के घटने से बढ़ता है।

(c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है।

(d) तापमान के घटने से घटता है। 

Ans:- (d) 


15. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं-

(a) ध्वनि की चाल से

(b) ध्वनि की चाल से कम चाल से

(c) ध्वनि की चाल से अधिक चाल से

(d) प्रकाश की चाल से

Ans:- (c) 




BACK
1 2 3 ....