सौरमण्डल


91. शनि ग्रह को सर्वप्रथम किस खगोलशास्त्री ने देखा था?

(a) गैलीलियो

(b) कॉपरनिकस

(c) टॉल्मी

(d) केप्लर

Ans:- (a) 


92. नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह है-

(a) बृहस्पति

(b) शनि

(c) यूरेनस

(d) प्लूटो

Ans:- (b) 


93. शनि ग्रह के चारों ओर पाये जाने वाले वलयों की संख्या कितनी है?

(a) 6

(b) 7

(c) 9

(d) 12

Ans:- (b) 


94. सौरमण्डल का सबसे कम घनत्व वाला ग्रह है-

(a) अरुण

(b) वरुण

(c) पृथ्वी

(d) शनि

Ans:- (d) 


95. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन है?

(a) अरुण

(b) वरुण

(c) शनि

(d) पृथ्वी

Ans:- (c) 


96. यूरेनस की खोज किसने की थी?

(a) हर्शेल

(b) गैलीलियो

(c) कॉपरनिकस

(d) केप्लर

Ans:- (a) 


97. कौन-सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है?

(a) बृहस्पति

(b) प्लूटो

(c) यूरेनस

(d) वीनस

Ans:- (c) 


98. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं?

(a) 27

(b) 18

(c) 10

(d) 12

Ans:- (a) 


99. ओबेरानटाइटेनियाएरियलअम्बरियल और मिराण्डा- ये पाँचों किस ग्रह के उपग्रह हैं?

(a) बृहस्पति

(b) अरुण

(c) वरुण

(d) मंगल

Ans:- (b) 


100. अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन-सा ग्रह 'लेटा हुआ ग्रहके उपनाम से जाना जाता है?

(a) बृहस्पति

(b) शनि

(c) अरुण

(d) वरुण

Ans:- (c) 


101. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक चक्कर कितने वर्षों में लगाता है?

(a) 29 वर्ष 

(b) 48 वर्ष

(c) 84 वर्ष

(d) 92 वर्ष

Ans:- (c) 


102. सौर परिवार के निम्न ग्रहों में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक ठंडा ग्रह है?

(a) नेप्ट्यून 

(b) पृथ्वी

(c) मंगल

(d) बुध

Ans:- (a) 


103. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है?

(a) मीथेन

(b) अमोनिया

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

Ans:- (a) 


104. निम्नलिखित में से कौन से दो ग्रह 'सहोदर भाईके नाम से जाने जाते हैं?

(a) बुध और शुक्र

(b) पृथ्वी और शुक्र

(c) बृहस्पति और शनि

(d) अरुण और वरुण

Ans:- (d) 


105. सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन है?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) मंगल

(d) पृथ्वी

Ans:- (a) 




6 7 8 ....