आक्षांश एवं देशान्तर 


1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिये गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है?

(a) प्रधान देशान्तर

(b) देशान्तर

(c) अक्षांश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


2. निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत वृत्त (Great Circle) का उदाहरण है?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) भूमध्य रेखा

(d) आर्कटिक रेखा

Ans:- (c) 


3. ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) निम्न में से क्या है ?

(a) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बीमारी

(b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण

(c) 47/20 उत्तरी अक्षांश रेखा

(d) 47/20 दक्षिणी अक्षांश रेखा 

Ans:- (c) 


4. धरातल पर  अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है(a) 11 किमी० 

(b) 111 किमी० 

(c) 21 किमी०

(d) 121 किमी०

Ans:- (b) 


5. मकर रेखा अथवा 47/2o दक्षिणी अक्षांश वृत्त निम्नलिखित में से कहाँ से होकर गुजरती है?

(a) जिम्बाब्वे

(b) मालागासी

(c) भारत

(d) ग्रीनलैंड

Ans:- (b) 


6. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती हैक्या कहलाती है?

(a) भूमध्य रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) मकर रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


7. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?

(a) बेल्ट

(b) गोरे

(c) काले

(d) समय पेटी

Ans:- (b) 


8. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?

(a) 4 मिनट

(b) 1 घण्टा

(c) 15 मिनट

(d) 12 घण्टा

Ans:- (a) 


9. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती हैहै-

(a) भूमध्य रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) मकर रेखा

(d) हिंज रेखा

Ans:- (a) 


10. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है-

(a) 111 मील

(b) 121 मील

(c) 111 किमी०

(d) 121 किमी०

Ans:- (c) 


11. 1° देशान्तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी?

(a) कर्क रेखा पर

(b) मकर रेखा पर

(c) विषुवत रेखा पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


12. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?

(a) 66

(b) 90

(c) 179

(d) 360

Ans:- (c) 


13. देशान्तरों की संख्या कितनी है?

(a) 24

(b) 90

(c) 180

(d) 360

Ans:- (d) 


14. प्रधान मध्याह्य रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?

(a) ग्रीनविच

(b) सिडनी

(c) ग्रीनलैंड

(d) इलाहाबाद

Ans:- (a) 


15. 'ग्रीनविच रेखासे तात्पर्य है-

(a) 0° अक्षांश

(b) 0° देशान्तर

(c) 180° पूर्वी देशान्तर

(d) 180° पश्चिमी देशान्तर

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 ...