परमाणु संरचना (Atomic Structure)


16. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

(a) थॉमसन

(b) डी ब्रोग्ली

(c) रदरफोर्ड

(d) बोहर

Ans:- (b) 


17. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा-

(a) ऋणात्मक नहीं हो सकती

(b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है

(c) कभी धनात्मक नहीं हो सकती

(d) सदा धनात्मक होती है

Ans:- (d) 


18. प्रोटॉन की खोज किसने की?

(a) गोल्डस्टीन

(b) चैडविक

(c) थॉमसन

(d) फैराडे

Ans:- (a) 


19. प्रोटॉन पर आवेश ……. पर आवेश के बराबर है।

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) एल्फा कण

(c) न्यूट्रॉन

(d) पॉजीट्रॉन 

Ans:- (b) 


20. न्यूट्रॉन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है-

(a) चैडविक

(b) बोहर

(c) फर्मी

(d) रदरफोर्ड 

Ans:- (a) 


21. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है?

(a) लीथियम

(b) हाइड्रोजन

(c) ट्राइटियम

(d) हीलियम

Ans:- (a) 


22. पोजिट्रॉन के खोजकर्ता हैं-

(a) चैडविक

(b) युकावा

(c) एण्डरसन

(d) रदरफोर्ड

Ans:- (c) 


23. परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?

(a) एल्फ्रेड नोबेल

(b) फैराडे

(c) बोह्र तथा रदरफोर्ड

(d) वोल्टा

Ans:- (c) 


24. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है?

(a) α-कण

(b) β-कण

(c) γ-किरण

(d) X- किरण

Ans:- (a) 


25. स्वर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की?

(a) α

(b) β

(c) γ

(d) X-किरण

Ans:- (a) 


26. किसी पतली स्वर्ण पर्णिका (पन्नी) से α-कणों का प्रकीर्णन किसकी उपस्थिति का संकेत करता है?

(a) किसी परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन

(b) किसी परमाणु के अंदर प्रोटॉन

(c) किसी परमाणु के केन्द्र में धनावेशित नाभिक

(d) स्वर्ण के समस्थानिक

Ans:- (c) 


27. परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं?

(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉनप्रोटॉन व न्यूट्रॉन

Ans:- (b) 


28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है?

(a) प्रोटॉनों की संख्या

(b) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(c) आयनों की संख्या

(d) न्यूक्लिऑनों की संख्या

Ans:- (a) 


29. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

(a) -1.6 x 10-19

(b) +1.6 x 10-19

(c) -1.6 x 1019C

(d) +1.6 x 1019C

Ans:- (a) 


30. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है?

(a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक

(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम

(c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक

(d) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम

Ans:- (d) 




1 2 3 .....
NEXT