परमाणु संरचना (Atomic Structure)


1. परमाणु अभाज्य हैयह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?

(a) डाल्टन

(b) बर्जीलियस

(c) रदरफोर्ड

(d) आवोगाद्रो

Ans:- (a) 


2. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया?

(a) रदरफोर्ड

(b) डाल्टन

(c) यॉमसन

(d) नील्स बोर

Ans:- (b) 


3. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?

(a) रदरफोर्ड

(b) डॉल्टन

(c) आइन्सटीन

(d) थॉमसन

Ans:- (a) 


4. परमाणु के नाभिक का आकार होता है-

(a) 10-5 m

(b) 10-9 m

(c) 10-10 m

(d) 10-15 m

Ans:- (d) 


5. रदरफोर्ड के α-कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है-

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन 

(c) नाभिक

(d) न्यूट्रॉन

Ans:- (c) 


6. रदरफोर्ड का पतले स्वर्ण पर्ण पर अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदायी है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोट्रॉन

(c) परमाणु नाभिक

(d) न्यूट्रॉन

Ans:- (c) 


7. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया?

(a) सभी पदार्थ में परमाणु

(b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन

(c) परमाणुओं में न्यूट्रॉन

(d) परमाणुओं में न्यूक्लियस

Ans:- (d) 


8. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी-

(a) थॉमसन 

(b) रदरफोर्ड 

(c) बोहर 

(d) जेम्स चैडविक

Ans:- (b) 


9. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं?

(a) प्रोटॉनन्यूट्रॉन तथा आयन

(b) प्रोटॉनन्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटियमड्यूटिरियम तथा ट्राइटियम

(d) प्रोटॉनन्यूट्रिनोस तथा आयन

Ans:- (b) 


10. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं-

(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन एवं α-कण

(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन 

Ans:- (a) 


11. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें सभी

Ans:- (c) 


12. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) पॉजिट्रॉन

Ans:- (c) 


13. वर्ष 1897 में इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?

(a) जे. जे. थॉमसन

(b) टी. ए. एडिसन

(c) निकोलस टेस्ला

(d) आइजक न्यूटन

Ans:- (a) 


14. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया?

(a) थॉमसन

(b) मिलीकन

(c) रदरफोर्ड

(d) कूलॉम

Ans:- (b) 


15. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है?

(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) पोजिट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन 

Ans:- (d) 




BACK
1 2 3 .....