IV. गाँधी युग (1917 ई. - 1947 ई.)


16. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था?

(a) 1930 में

(b) 1932 में

(c) 1928 में

(d) 1931 में 

Ans:- (a) 


17. निम्नलिखित में किस कृत्य के कारण भगत सिंहराजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी?

(a) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण

(b) काकोरी षडयंत्र के कारण

(c) वर्ष 1929 में केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण

(d) लाहौर षडयंत्र के कारण

Ans:- (a) 


18. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था?

(a) वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम

(b) वर्ष 1935 का भारत सरकार अधिनियम

(c) वर्ष 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम

(d) वर्ष 1919 का भारत सरकार अधिनियम

Ans:- (a) 


19. गांधी-इरविन समझौता (मार्च 1931) किससे संबंधित है?

(a) भारत छोड़ो आंदोलन

(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(c) असहयोग-खिलाफत आंदोलन

(d) रॉलेट आंदोलन

Ans:- (b) 


20. 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित करायावे कौन थे?

(a) माण्टेग्यू

(b) तेज बहादुर सप्रू

(c) मिण्टो

(d) चेम्सफोर्ड 

Ans:- (d) 


21. निम्नलिखित में से किसने 23 फरवरी 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किया?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरु एवं अबुल कलाम आजाद

(c) वल्लभ भाई पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना

(d) मोरारजी देसाई एवं जे. बी. कृपलानी

Ans:- (c) 


22. निम्नांकित आंदोलनों में किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया

(a) 1920-22 का असहयोग आंदोलन

(b) 1919 का रॉलेट सत्याग्रह

(c) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल

(d) बारदोली सत्याग्रह

Ans:- (c) 


23. जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था-

(a) लार्ड साइमन

(b) रॉलेट

(c) आर.ई.एच. डायर

(d) कर्जन वायली

Ans:- (c) 


24. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिताकिसने कहा?

(a) वल्लभ भाई पटेल

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) जे.एल. नेहरु 

Ans:- (c) 


25. क्रिप्स मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन-सा था?

(a) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी होना

(b) भारतीय रक्षा मंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद होना

(c) गांधी का शांतिवाद

(d) क्रिप्स का ग्रहण करने या छोड़ देनेवाला दृष्टिकोण

Ans:- (d) 


26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे?

(a) अबुल कलाम आजाद

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(d) वल्लभ भाई पटेल

Ans:- (a) 


27. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?

(a) माउंटबेटन योजना

(b) क्रिप्स योजना

(c) चेम्सफोर्ड योजना

(d) वेवेल योजना

Ans:- (a) 


28. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी?

(a) 30 जनवरी 1947

(b) 30 जनवरी 1948

(c) 30 जनवरी 1946

(d) 30 जनवरी 1949

Ans:- (b) 


29. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल बना?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) सरदार पटेल

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) बी.आर. अंबेडकर

Ans:- (c) 


30. गांधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे

(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन

(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 




1 2 3 4
NEXT