IV. गाँधी युग (1917 ई. - 1947 ई.)


1. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की?

(a) दाण्डी

(b) चम्पारण

(c) खेड़ा

(d) अहमदाबाद

Ans:- (b) 


2. अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था?

(a) बटुकेश्वर दत्त

(b) राम प्रसाद बिस्मिल

(c) चन्द्रशेखर आजाद

(d) भगत सिंह

Ans:- (d) 


3. जय हिन्दका नारा किसने दिया?

(a) सुभाष चन्द्र बोस ने

(b) जवाहर लाल नेहरु ने

(c) मोती लाल नेहरु ने

(d) महात्मा गांधी ने

Ans:- (a) 


4. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दोमैं तुम्हें आजादी दूंगा'?

(a) सुभाष चन्द्र बोस

(b) अरविंद घोष

(c) भगत सिंह

(d) चन्द्रशेखर आजाद

Ans:- (a) 


5. 'देशबंधुकी उपाधि संबंधित है-

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) चित्तरंजन (सी. आर.) दास

(c) बिपिन चन्द्र पाल

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ans:- (b) 


6. कांग्रेस का 1929 का अधिवेशनजिसमें 'पूर्ण स्वराज्यका लक्ष्य घोषित किया गया थाकहाँ पर हुआ था?

(a) बम्बई

(b) कलकत्ता

(c) लाहौर

(d) मद्रास

Ans:- (c) 


7. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में 'दिल्ली चलोका नारा दिया- 

(a) 1942 में

(b) 1943 में 

(c) 1944 में 

(d) 1945 में 

Ans:- (b) 


8. असहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया?

(a) गांधीजी की अस्वस्थता के कारण

(b) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण

(c) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण

(d) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण

Ans:- (d) 


9. वर्ष 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ?

(a) अमृतसर

(b) नागपुर

(c) चंडीगढ़

(d) कलकला

Ans:- (a) 


10. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव) स्वीकार किया था?

(a) 1907

(b) 1922

(c) 1931

(d) 1940

Ans:- (d) 


11. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया?

(a) हैदराबाद

(b) कश्मीर

(c) पटियाला

(d) मैसूर

Ans:- (a) 


12. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?

(a) 1940 में

(b) 1941 में

(c) 1946 में 

(d) 1942 में 

Ans:- (d) 


13. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे?

(a) लार्ड एटली

(b) लार्ड माउंटबैटन

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (b) 


14. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई?

(a) 1909 का अधिनियम

(b) 1919 का अधिनियम

(c) 1935 का अधिनियम

(d) 1947 का अधिनियम 

Ans:- (c) 


15. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे?

(a) राम प्रसाद विस्मिल

(b) भगत सिंह

(c) बटुकेश्वर दत्त

(d) बरकतुल्ला

Ans:- (a) 




BACK
1 2 3 4