III. गरमपंथी / उग्रवादी चरण (1905 ई. - 1917 ई.)


16. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की?

(a) लार्ड माउंटबेटन

(b) लार्ड कैनिंग

(c) लाई हार्डिंग

(d) वारेन हेस्टिंग्स

Ans:- (c) 


17. लंदन में 13 मार्च को सर माईकल ओ डायर को गोली से मारा गया-

(a) मदन लाल धींगड़ा

(b) एम.पी.टी. आचार्य

(c) वी.डी. सावरकर

(d) उधम सिंह

Ans:- (d) 


18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?

(a) 1908 ई. में 

(b) 1905 ई. में 

(c) 1907 ई. में

(d) 1906 ई. में 

Ans:- (c) 


19. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है-

(a) मुहम्मद अली जिन्ना

(b) सैयद अहमद खां

(c) सलीमुल्ला

(d) खान अब्दुल गफ्फार खां

Ans:- (c) 


20. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था

(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

(b) सी.आर. दास ने

(c) सुभाष चन्द्र बोस ने

(d) अरुणा आसफ अली ने

Ans:- (a) 


21. बंगाल विभाजन (1905) के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था

(a) बंगाल में अकाल के कारण उत्पन्न आर्थिक अव्यवस्था को दूर करना

(b) बंगाल में मुसलमानों के हितों की रक्षा करना

(c) बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद को दबाना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (c) 


22. कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता, 1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ?

(a) भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण

(b) दोनों संस्थाओं ने मिलकर स्वतंत्रता के लिए प्रयास किया

(c) हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिला

(d) ब्रिटिश सरकार की फूट डालो व राज करो की नीति असफल हुई

Ans:- (a) 


23. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण था?

(a) लोकमान्य तिलक का अपमान

(b) राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव

(c) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की असफलता

(d) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की कार्यवाही पर मतभेद

Ans:- (b) 


24. किसने कहा था: 'कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था'?

(a) लार्ड डफरिन

(b) सैयद अहमद

(c) लार्ड कर्जन

(d) लाला लाजपत राय 

Ans:- (d) 


25. 'निष्क्रिय विरोध' (Passive Resistance) के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(a) महात्मा गांधी

(b) विपिन चन्द्र पाल

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) अरविन्द घोष

Ans:- (d) 


26. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोधु के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ-

(a) 1906 ई. में

(b) 1916 ई. में

(c) 1911 ई. में

(d) 1909 ई. में

Ans:- (c) 


27. बंगाल का विभाजन हुआ-

(a) 15 अगस्त, 1905

(b) 15 सितम्बर, 1905

(c) 15 अक्तूबर, 1905

(d) 15 नवम्बर, 1905

Ans:- (c) 


28. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?

(a) अरविन्द घोष

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) जी. के. गोखले

(d) एस. एन. बनर्जी 

Ans:- (a) 


29. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) मदन लाल

(c) ऊधम सिंह

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans:- (d) 


30. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-

(a) 1906 के बाद

(b) 1909 के बाद

(c) 1914 के बाद

(d) 1919 के बाद

Ans:- (a) 




1 2 3 4
NEXT