15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
II. सूफी आंदोलन
 


16. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है?

(a) मुइनुद्दीन चिश्ती

(b) बाबा फरीद

(c) सैयद मुहम्मद

(d) शाह आलम बुखारी

Ans:- (a) 


17. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया?

(a) निजामुद्दीन औलिया

(b) सलीम चिश्ती

(c) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती

(d) हमीदुद्दीन नागौरी

Ans:- (c) 


18. भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी

(c) फिरदौसी

(d) नक्शबंदी

Ans:- (a) 


19. शेख फरीदुद्दीन मसूद गंज-ए-शकर (शेख फरीद / बाबा फरीद) की गतिविधियों का क्षेत्र था-

(a) अजमेर

(b) दिल्ली

(c) सीकरी

(d) हांसी एवं अजोधन

Ans:- (d) 


20. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था-

(a) अमीर खुसरो

(b) मिर्जा गालिब

(c) बहादुर शाह जफर

(d) फैज

Ans:- (a) 


21. किसी सूफी को 'महबूब-ए-इलाही' (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है?

(a) शेख निजामुद्दीन औलिया

(b) शेख नासिरुद्दीन

(c) बाबा फरीद

(d) सलीम चिश्ती

Ans:- (a) 


22. अकबर जिस सूफी संत का बड़ा आदर करता था और जिसके आशीर्वाद से शाहजादा सलीम (जहाँगीर) का जन्म हुआ थावह था-

(a) शेख सलीम चिश्ती

(b) बाबा फरीद

(c) शेख अब्दुल कद्दूस गंगोही

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


23. दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इल्तुतमिश ने किसे 'शेख-उल-इस्लामकी उपाधिय दी।

(a) मुइनुद्दीन चिश्ती

(b) शेख बहाउद्दीन जकारिया

(c) बाबा फरीद

(d) सलीम चिश्ती

Ans:- (b) 


24. किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी

(c) फिरदौसी

(d) कादिरी

Ans:- (c) 


25. किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से 'भगवद्गीताएवं 'योग वशिष्ठका अनुवाद फारसी में किया?

(a) सलीम चिश्ती

(b) अमीर खुसरो

(c) दारा शिकोह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


26. किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्त्वों के संबंध में तरह-तरह की नक्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे?

(a) नक्शबंदी

(b) शत्तारी

(c) कादिरी 

(d) फिरदौसी

Ans:- (a) 


27. मुगल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी और उसे अपनाया भी?

(a) नक्शबंदी

(b) कादिरी

(c) शत्तारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


28. किस सूफी संत ने कहा था, 'हनोज दिल्ली दूर अस्त' (अभी दिल्ली दूर है)?

(a) शेख नासिरुद्दीन

(b) शेख निजामुद्दीन औलिया

(c) सलीम चिश्ती

(d) शेख फरीद

Ans:- (b) 


29. दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखनेवाला कौन था?

(a) शेख बुराहनुद्दीन गरीब

(b) शेख सलीम चिश्ती

(c) बाबा फरीद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


30. 'मीराज-उल-आसिकीन'- उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है-

(a) बाबा फरीद

(b) शेख सलीम चिश्ती

(c) अमीर खुसरो

(d) सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज'

Ans:- (d) 




1 2 3 4