सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य 


76. 'सिष्टका अर्थ था-

(a) भूमि कर

(b) संपत्ति कर

(c) आयात शुल्क

(d) व्यावसायिक कर

Ans:- (a) 


77. तैमूर लंग के आक्रमण (1398 ई०) के बाद गंगा की घाटी में स्थापित होनेवाला राज्य था-

(a) जौनपुर

(b) रामपुर

(c) खानदेश

(d) बुंदेलखंड

Ans:- (a) 


78. कश्मीर के किस शासक को कश्मीरी 'बड़शाह' (महान सुल्तान) के नाम से याद करते हैं?

(a) जेन-उल-आबिदीन

(b) सुल्तान सिकंदर 'बुताशिकन'

(c) सुल्तान शिहाबुद्दीन

(d) सुल्तान कुतुबुद्दीन

Ans:- (a) 


79. महाभारत का बांग्ला में अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया?

(a) अलाउद्दीन हुसैन शाह

(b) नुसरत शाह

(c) राजा गणेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


80. अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है?

(a) जौनपुर में

(b) पण्डुआबंगाल में

(c) गुजरात में

(d) खानदेश में

Ans:- (a) 


81. हम्पीतिरुवनमलैचिदम्बरमश्रीरंगमतिरुपति आदि मंदिरों के सामने की ओर बने हुए 'रायगोपुरमका निर्माता कौन था?

(a) विद्यारण्य

(b) कृष्णदेव राय

(c) हरिहर

(d) राजराजा

Ans:- (b) 


82. विजयनगर साम्राज्य का पहला राजवंश संगम राजवंश के नाम से जाना जाता है क्योंकि-

(a) यह तमिल संगम की महानता से प्रेरित था

(b) विजयनगर तुंगभद्रा एवं कृष्णा के संगम पर स्थित था

(c) हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था

(d) हरिहर एवं बुक्का ने राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में कवियों का एक बड़ा संगम का आयोजन किया था

Ans:- (c) 


83. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(a) 16वीं सदी 

(b) 15वीं सदी 

(c) 14वीं सदी

(d) 13वीं सदी 

Ans:- (c) 


84. बुक्का I के शासनकाल में मदुरा सल्तनत का विलय विजयनगर साम्राज्य में हुआ। मदुरा विजय का श्रेय किसे है?

(a) बुक्का I के पुत्र कम्पन (कम्पराय) को

(b) बुक्का I की पुत्रवधू गंगादेवी को

(c) बुक्का I के द्वितीय पुत्र हरिहर II को

(d) बुक्का I को

Ans:- (a) 


85. मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करनेवाला विजयनगर का प्रथम शासक था-

(a) देवराय I

(b) देवराय II

(c) कृष्णदेव राय

(d) सालुव नरसिंह

Ans:- (a) 


86. कृष्णदेव राय के दरबार में 'अष्टदिग्गजकौन थे?

(a) आठ मंत्री

(b) आठ तेलुगू कवि

(c) आठ महान सेनापति

(d) आठ परामर्शदाता

Ans:- (b) 


87. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसेपूर्व का शीराजया 'शीराज-ए-हिन्दकहा जाता था?

(a) आगरा 

(b) दिल्ली

(c) जौनपुर 

(d) वाराणसी

Ans:- (c) 


88. कल्हण की 'राजतरंगिनी', जिसे 'सही अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथहोने का गौरव प्राप्त हैको किसने आगे बढ़ाया?

(a) बिल्हण एवं मेरुतुंग

(b) बिल्हण एवं मम्मट

(c) जोनराज एवं मेरुतुंग

(d) जोनराज एवं श्रीवर

Ans:- (d) 


89. तुलुव वंश के अंतिम शासक सदाशिव राय के समय में वास्तविक सत्ता किसके हाथ में थी?

(a) राम राय या राम राजा

(b) तिरुमल

(c) नरसा नायक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


90. भारतीय इतिहास के सर्वाधिक विनाशकारी युद्धों में से एक राक्षस-तंगड़ी का युद्ध / तालिकोटा का युद्ध / बन्नी हट्टी का युद्ध (23 जनवरी, 1565) के समय विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?

(a) अच्युतदेव राय

(b) सदाशिव राय

(c) कृष्णदेव राय

(d) देवराय II

Ans:- (b) 




4 5 6 7