सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य 


46. कश्मीर का शासकजो 'कश्मीर का अकबरनाम से जाना जाता हैवह है-

(a) शम्सुद्दीन शाह

(b) सिकंदर बुतशिकन

(c) हैदरशाह

(d) जैनुल आबिदीन

Ans:- (d) 


47. विजयनगर के किस शासक को 'आन्ध्र पितामहभी कहा जाता है?

(a) देवराय I

(b) देवराय II

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


48. विठ्ठल स्वामी का मंदिर किस देवता को समर्पित मंदिर है-

(a) विठ्ठल के रूप में विष्णु को

(b) विठ्ठल के रूप में शिव को 

(c) विठ्ठल के रूप में गणेश को

(d) विठ्ठल के रूप में कार्तिकेय को

Ans:- (a) 


49. किस मंदिर की भीतरी दीवारों पर रामायण के दृश्य उत्कीर्ण किये गये हैं?

(a) विठ्ठलस्वामी मंदिर

(b) हजाररामास्वामी मंदिर

(c) मीनाक्षी मंदिर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


50. मदुरा का मीनाक्षी मंदिर का निर्माण कराया था-

(a) मदुरा के पाण्ड्य शासकों ने

(b) मदुरा के मुस्लिम शासकों ने

(c) मदुरा के नायकों ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


51. कृष्णदेव राय के शासनकाल में पहली बार विजयनगर और पुर्तगालियों के साथ मैत्री संबंध स्थापित हुआ। इसका क्या परिणाम हुआ / हुए?

(a) विजयनगर को घोड़े की पूर्ति का एकाधिकार मिला

(b) पुर्तगालियों को व्यापारिक सुविधाएँ मिली

(c) अनेक पुर्तगाली व्यापारियों व यात्रियों ने विजयनगर का भ्रमण पर आए

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


52. मराठाकालीन पेशवा के समतुल्य विजयनगर का केन्द्रीय प्रशासनिक पद था-

(a) प्रधानी / महाप्रधानी

(b) प्रधानमंत्री

(c) सर्वनायक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


53. निम्नलिखित में से किस काल में प्रशासन में नायंकार व्यवस्था एवं आयंगार व्यवस्था प्रचलित थी?

(a) संगम काल में

(b) चोल काल में

(c) राष्ट्रकूट काल में

(d) विजयनगर काल में

Ans:- (d) 


54. 'अमरमका अर्थ था-

(a) जागीर

(b) एक पदवी 

(c) किसान

(d) राजा

Ans:- (a) 


55. विजनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग किस नाम से जाना जाता था?

(a) कदाचार

(b) अठवण

(c) वेस-वेग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


56. तेलुगू के 'कवित्रयमें शामिल नहीं था-

(a) नान्नय 

(b) तिकन्न

(c) येराप्रगड 

(d) तिरुवल्लुवर

Ans:- (d) 


57. खानदेश राज्य का संस्थापक था-

(a) मलिक रजा फारुकी

(b) अलाउद्दीन हसन

(c) जौना खाँ

(d) जलालुद्दीन अहसान शाह

Ans:- (a) 


58. कहाँ के शासक की उपाधि 'सुल्तान-उस-शर्क' (पूर्व का स्वामी) थी?

(a) जौनपुर

(b) खानदेश

(c) मालवा

(d) गुजरात

Ans:- (a) 


59. मालवा के किस शासक के शासनकाल में मालवा राज्य का विलय अकबर द्वारा मुगल साम्राज्य में कर लिया गया?

(a) महमूद शाह

(b) गयासुद्दीन शाह

(c) हुसंग शाह

(d) बाज बहादुर

Ans:- (d) 


60. अहमदाबाद की स्थापना किसने की?

(a) अहमदशाह I

(b) मुहम्मद शाह

(c) महमूद बेगड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 




3 4 5 ....