II. संगम काल 


16. कपाटपुरम या अलवै में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रंथ कौन-सा है?

(a) तोल्लकाप्पियम्

(b) इतुतगोई

(c) पतुपाष्ड्ड

(d) पदिनेकिल्कणक्कू

Ans:- (a) 


17. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण कियाउन्हें आर्य बनाया?

(a) विश्वामित्र

(b) अगस्तस्य

(c) वशिष्ठ

(d) सांभर

Ans:- (b) 


18. स्ट्रेबो के अनुसार संगम युग के किस वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्टस के दरबार में 20 ई.पू. के लगभग अपना एक दूत भेजा ?

(a) पांड्य नरेश ने

(b) चोल नरेश ने

(c) चेर नरेश ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


19. पुहर / कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की?

(a) कारिकाल

(b) शेनगुट्टवन

(c) नेंडुजेलियन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


20. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था?

(a) चेर

(b) चोल

(c) पांड्य

(d) कदम्ब

Ans:- (a) 


21. गाय या अन्य वस्तुओं के लिए लड़ते-लड़ते मरनेवाले वीरों के सम्मान में खड़े किये जानेवाले वीर-प्रस्तर को कहा जाता था-

(a) वीरकल/नाडुकुल

(b) को

(c) उल्गू

(d) कडमई

Ans:- (a) 


22. प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं?

(a) ब्रह्मा

(b) विष्णु

(c) महेश

(d) स्कंद / कार्तिकेय

Ans:- (d) 


23. संगमकालीन साहित्य में 'कोन', 'कोएवं 'मन्ननकिसके लिए प्रयुक्त होते थे?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राजस्व मंत्री

(c) सेनाधिकारी

(d) राजा

Ans:- (d) 


24. महाकाव्य 'शिलप्पदिकारमकिससे संबंधित है?

(a) राम की कहानी

(b) कथानक में जैन तत्व

(c) श्रीलंका के बोद्धों की संस्कृति

(d) शांति उपासना की पूजा पद्धति

Ans:- (b) 


25. 'मणिमेकलईके लेखक कौन है?

(a) कोवलन

(b) सीतलै सतनार

(c) इलांगो आडिगल

(d) तिरुत्तक्कदेवर

Ans:- (b) 




1 2 3 4
NEXT