15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
II. सूफी आंदोलन 


31. फिरदौसी सिलसिले के सर्वप्रथम सूफी थे-

(a) बद्रुदीन समरकंदी

(b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(c) शेख फरीद

(d) शर्फुद्दीन अहमद इब्न मखदूम या‌ह्या मनेरी

Ans:- (d) 


32. निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?

(a) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) गयासुद्दीन तुगलक

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans:- (a) 


33. निम्नलिखित सूफी सिलसिलों (संप्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था?

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी

(c) कादिरी

(d) नक्शबंदी

Ans:- (d) 


34. प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे-

(a) दिल्ली में

(b) अजमेर में

(c) फतेहपुर सिकरी में

(d) लाहौर में 

Ans:- (c) 


35. 'वहदत-उल-शुहूद' (भारत के द्वैतवाद जैसा) सिद्धांत का समर्थक सूफी जिसे 'मुजहिद' (धर्म सुधारक) भी कहा जाता है और जिसे मुगल बादशाह ने इस आरोप पर गिरफ्तार कर लिया कि वे पाखंडी हैं और यह दावा करते हैं कि आध्यात्मिक क्षेत्रों में प्रथम तीन खलीफाओं से भी आगे हैंकौन था?

(a) शेख अहमद फारुख सरहिन्दी

(b) दारा शिकोह

(c) ख्वाजा बकी विल्लाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


36. शर्फुद्दीन अहमद इब्न मखदूम याह्या मनेरी का कार्यक्षेत्र था-

(a) अजमेर

(b) बिहारशरीफ

(c) सीकरी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


37. फारसी में रचित 'मजमा-उल-बहरैन' (दो समुद्रों का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन हैका रचयिता है-

(a) दारा शिकोह

(b) सलीम चिश्ती

(c) बाबा फरीद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


38. निम्नलिखित में किसे 'शेख-उल-हिंदकी पदवी प्रदान की गई थी?

(a) बाबा फरीद्दुदीन

(b) ख्वाजा कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी

(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(d) शेख सलीम चिश्ती 

Ans:- (d) 




1 2 3 4
NEXT