सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य 


16. बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है?

(a) आदिलशाह I

(b) मुहममद आदिलशाह

(c) ताज सनेटावा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


17. विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है-

(a) कृष्णदेव राय का

(b) हरिहर एवं बुक्का का

(c) बालाजी विश्वनाथ का

(d) राजराजा चोल का

Ans:- (b) 


18. चारमीनार स्थित है-

(a) हैदराबाद में

(b) अहमदनगर में

(c) अहमदाबाद में

(d) सीकरी में 

Ans:- (a) 


19. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है?

(a) बीजापुर

(b) बेल्लारी

(c) गुलबर्गा

(d) रायचुर 

Ans:- (b) 


20. निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नहीं था?

(a) कृष्णा-तुंगभद्रा का दोआब क्षेत्र

(b) गोदावरी-कृष्णा का डेल्टा क्षेत्र

(c) मराठवाड़ा का कोंकण आदि क्षेत्र

(d) वारंगल का क्षेत्र 

Ans:- (d) 


21. निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन-सा था?

(a) होयसल 

(b) संगमा

(c) सालुव

(d) तुलुव 

Ans:- (b) 


22. विजयनगर के किस शासक की उपाधिगजबेतेकरथी-

(a) देवराय I

(b) देवराय II

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


23. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना ने मुसलमानों की भर्ती कियाउन्हें जागीरें प्रदान कीएक मस्जिद का निर्माण करवाया तथा जो कुरान की एक प्रति अपने राजसिंहासन के सामने रखा करता था. वह था-

(a) देवराय I

(b) देवराय II

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


24. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोआ को छीना?

(a) हरिहर I

(b) हरिहर II

(c) बुक्का I

(d) देवराय II

Ans:- (b) 


25. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?

(a) अधिशेष लगान

(b) भूराजस्व

(c) बंदरगाहों से आमदनी

(d) मुद्रा प्रणाली

Ans:- (b) 


26. 'अठवणका क्या मतलब है?

(a) भूराजस्व विभाग

(b) भूराजस्व

(c) आयात कर

(d) वाणिज्य कर

Ans:- (a) 


27. अपनी 'मदुरा विजयया 'वीर कम्पराय चरितकृति में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करनेवाली कवयित्री थी-

(a) भारती

(b) गंगा देवी

(c) वरदम्बिका

(d) विज्जिका 

Ans:- (b) 


28. बहमनी राज्य की स्थापना की थी-

(a) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू) ने

(b) अली आदिल शाह ने

(c) हुसैन निजाम शाह

(d) मुजाहिद शाह ने

Ans:- (a) 


29. वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे?

(a) चोल राज्यकाल

(b) गुप्त राज्यकाल

(c) सातवाहन राज्यकाल

(d) विजयनगर राज्यकाल

Ans:- (d) 


30. 1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध

(b) खानवा का युद्ध

(c) पानीपत का द्वितीय युद्ध

(d) तालीकोटा का युद्ध

Ans:- (d) 




1 2 3 ....