II. जातिगत, जनजातीय, किसान व मजदूर आंदोलन 


16. वर्ष 1888 ई० में अरव्विपुरमकेरल में किसने अरव्विपुरम आंदोलन चलाया?

(a) श्री नारायण गुरु

(b) ज्योतिबा फूले

(c) बी० आर० अम्बेडकर

(d) वी० आर० शिन्दे

Ans:- (a) 


17. किसने नारा दिया : 'मानव के लिए एक धर्मएक जाति व एक ईश्वर'?

(a) श्री नारायण गुरु

(b) ई. वी. रामास्वामी नायकर

(c) ज्योतिबा फूले

(d) महात्मा गाँधी

Ans:- (a) 


18. 'नानू आसनकिसे कहा जाता था?

(a) श्री नारायण गुरु

(b) इ०. वी. रामास्वामी नायकर

(c) सी. एन. मुदालियार

(d) टी. एम. नायर

Ans:- (a) 


19. वर्ष 1910 ई० में सतारा में 'बहुजन समाजकी स्थापना किसने की?

(a) वी. आर. शिन्दे

(b) मुकुन्द राव पाटिल

(c) नानाजी देशमुख

(d) बी. आर. अम्बेडकर

Ans:- (b) 


20. 'अखिल भारतीय किसान सभाके प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?

(a) स्वामी सहजानंद

(b) इन्दुलाल याज्ञिक

(c) एन. जी. रंगा

(d) पी. सी. जोशी 

Ans:- (a) 


21. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बननेवाला पहला भारतीय कौन था?

(a) एम. एन. राय

(b) मुजफ्फर अहमद

(c) एस. ए. डांगे

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


22. किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे?

(a) ओकालिंग

(b) नाडार

(c) महार

(d) पल्ली

Ans:- (b) 


23. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था?

(a) पंजाब

(b) छोटानागपुर

(c) तराई

(d) मणिपुर

Ans:- (b) 


24. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे?

(a) झारखंड

(b) उत्तरांचल

(c) छत्तीसगढ़

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (d) 


25. हो विद्रोह हुआ-

(a) 1620-21 के दौरान

(b) 1720-21 के दौरान

(c) 1820-21 के दौरान

(d) 1920-21 के दौरान

Ans:- (c) 


26. महाराष्ट्र में 'रामोसी कृषक जत्थाकिसने स्थापित की थी?

(a) न्यायमूर्ति राणाडे

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) वासुदेव बलवंत फड़के

(d) ज्योतिबा फूले

Ans:- (c) 


27. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था?

(a) 1808-09 ई० में

(b) 1820 ई० में

(c) 1858-59 ई० में

(d) 1889 ई० में

Ans:- (b) 


28. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?

(a) इजारेदारी

(b) तिनकठिया

(c) जान्मी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


29. 'उलगुलान' (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था

(a) संथाल 

(b) कच्छा नागा 

(c) कोल

(d) बिरसा मुंडा 

Ans:- (d) 


30. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?

(a) 1874 ई०

(b) 1860 ई०

(c) 1865 ई०

(d) 1870 ई० 

Ans:- (a) 




1 2 3 4
NEXT