II. धार्मिक आंदोलन 


46. 'मिलिंदपण्हो' (मिलिंद के प्रश्न) राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?

(a) नागसेन

(b) नागार्जुन

(c) नागभट्ट

(d) कुमारिल भट्ट

Ans:- (a) 


47. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?

(a) वज्रपाणि

(b) मंजुश्री

(c) पद्मपाणि

(d) मैत्रेय 

Ans:- (c) 


48. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि :

(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही है

(b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष संभव है

(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं

(d) जीवन में मध्यम मार्ग सवेश्रेष्ठ है

Ans:- (c) 


49. निम्न में से कौन एक त्रिपिटक का अंग नहीं है?

(a) जातक

(b) सुत्त

(c) विनय

(d) अभिधम्म

Ans:- (a) 


50. ऋग्वेद में किन दो जैन तीर्थंकरों का उल्लेख मिलता है?

(a) ऋषभदेव और अरिष्टनेमि

(b) पार्श्वनाथ और निर्ग्रथनायपुत्र

(c) अश्वजित और संजय वेलठ्ठिपुत्त

(d) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ

Ans:- (a) 


51. महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की?

(a) कुण्डग्राम 

(b) पावा 

(c) वैशाली

(d) वाराणसी

Ans:- (b) 


52. बुद्ध ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था?

(a) कुशीनारा / कुशीनगर में

(b) कपिलवस्तु में

(c) पावा में

(d) कुण्डग्राम में

Ans:- (a) 


53. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(a) महिपाल

(b) देवपाल

(c) गोपाल

(d) धर्मपाल

Ans:- (d) 


54. सांची क्यों विख्यात है?

(a) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर

(b) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(c) गुहा चित्रकारी

(d) अशोक के शिलालेख

Ans:- (b) 


55. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी?

(a) वाराणसी

(b) सारनाथ

(c) कुशीनगर

(d) गया

Ans:- (d) 


56. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे?

(a) पहले

(b) दसवें

(c) अठारहवें

(d) चौबीसवें

Ans:- (d) 


57. जैन धर्म का आधारभूत विन्दु है- 

(a) कर्म

(b) निष्ठा

(c) अहिंसा

(d) विराग

Ans:- (c) 


58. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

(a) अहिंसा

(b) वेदों के प्रति उदासीनता

(c) आत्मदमन

(d) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

Ans:- (c) 


59. त्रिरत्न सिद्धांत- सम्यक धारणासम्यक चरित्रसम्यक ज्ञान- जिस धर्म की महिमा हैवह है-

(a) बौद्ध धर्म

(b) ईसाई धर्म

(c) जैन धर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


60. कनिष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?

(a) मगध

(b) पाटलिपुत्र

(c) कुण्डलवनकश्मीर

(d) राजगृह 

Ans:- (c) 




3 4 5 ....