II. धार्मिक आंदोलन 


61. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) कुण्डग्राम में 

(b) पाटलिपुत्र में 

(c) मगध में

(d) वैशाली में

Ans:- (a) 


62. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(a) शाक्य

(b) जांत्रिक

(c) सल्लास

(d) लिच्छवी

Ans:- (b) 


63. 'जातककिसका ग्रंथ है?

(a) वैष्णव

(b) जैन

(c) बौद्ध

(d) शैव

Ans:- (c) 


64. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?

(a) सात्वतों ने 

(b) वैदिक आर्यों ने

(c) तमिलों ने

(d) आभीरों ने

Ans:- (a) 


65. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?

(a) आनंद

(b) महाकस्सप

(c) उपालि

(d) किसी को नहीं

Ans:- (d) 


66. निम्न में से किस ग्रंथ में सर्वप्रथम देवकी के पुत्र कृष्ण का वर्णन किया गया है?

(a) महाभारत

(b) छांदोग्य उपनिषद्

(c) अष्टाध्यायी

(d) भागवत पुराण

Ans:- (b) 


67. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर संप्रदाय के संस्थापक थे-

(a) स्थूलभद्र

(b) भद्रबाहु

(c) कालकाचार्य

(d) देवर्षि क्षमाश्रमण

Ans:- (a) 


68. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी?

(a) पार्श्व

(b) नागार्जुन

(c) शूद्रक

(d) वसुमित्र

Ans:- (d) 


69. आष्टांगिक मार्ग की संकल्पनाअंग है-

(a) 'दीपवंशके विषयवस्तु का

(b) 'दिव्यावदानके विषयवस्तु का

(c) महापरिनिर्वाण सुत्त के विषयवस्तु का

(d) धर्मचक्रप्रवर्तन सुत्त के विषयवस्तु का

Ans:- (d) 


70. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर कौन-सा है?

(a) अहिंसा पर बल

(b) जातिरहित समाज

(c) देवी-देवताओं की पूजा

(d) स्तूप पूजा

Ans:- (c) 


71. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन हुआ?

(a) गोशाल

(b) मल्लिनाथ 

(c) सुधर्मन

(d) वज्रस्वामी

Ans:- (c) 


72. 'अणुव्रतशब्द किस धर्म से जुड़ा है?

(a) जैन धर्म

(b) लोकायत मत 

(c) हिन्दू धर्म

(d) बौद्ध धर्म 

Ans:- (a) 


73. जैन ग्रंथ 'कल्प सूत्रके रचयिता हैं-

(a) भद्रबाहु

(b) स्थूलभद्र

(c) हेमचंद्र

(d) स्वयंभू

Ans:- (a) 


74. किस जैन रचना में सोलह महाजनपदों का उल्लेख मिलता है

(a) भगवती सुत्त 

(b) 14 पूर्व 

(c) आचरांग सूत्र 

(d) पिटक

Ans:- (a) 


75. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा?

(a) अहिंसा

(b) अस्तेय

(c) अपरिग्रह

(d) ब्रह्मचर्य

Ans:- (d) 




3 4 5 6