सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य 


91. 'शैवों का अजन्ताकिसे कहा जाता है?

(a) लिपाक्षी

(b) अनेगुण्डी

(c) कुम्बकोणम

(d) श्रीरंगम

Ans:- (a) 


92. वीर पंचालका अर्थ है-

(a) अभिजात्य वर्ग

(b) दस्तकार वर्ग

(c) कृषक वर्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


93. विजयनगर काल में ग्रामीण शासकीय इकाई पर शासन के लिए 12 व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता थाजिसे कहा जाता था-

(a) नायकार

(b) आयंगार

(c) राय

(d) गौडा

Ans:- (b) 


94. विजयनगर के किस शासक ने बीदर के सुल्तान के रूप में महमूद शाह को पुनर्स्थापित करने के उपलक्ष्य में 'यवनराज्यस्थापनाचार्यकी उपाधि धारण की?

(a) देवराय I

(b) देवराय II

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


95. तालिकोटा का युद्ध का कारण था-

(a) रामराय का दक्षिणी सल्तनतों के साथ दंभपूर्ण व्यवहार और उनकी अंतर्राज्यीय राजनीति में हस्तक्षेप

(b) विजयनगर के प्रति दक्षिणी सल्तनतों की समान ईर्ष्या व घृणा की भावना

(c) a एवं दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 




4 5 6 7
NEXT