सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य 


61. महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था?

(a) मालवा

(b) गुजरात

(c) खानदेश

(d) जौनपुर

Ans:- (b) 


62. कश्मीर के प्रसिद्ध शासक जेन-उल-आबिदीन ने 'महाभारत', 'राजतरंगिनीआदि संस्कृत ग्रंथों का अनुवाद किस भाषा में करवाया?

(a) उर्दू में

(b) अरबी में

(c) फारसी में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


63. निम्नलिखित में से भारत का पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसने हिन्दुओं से 'जजियाकर न लेने का आदेश दिया?

(a) अलगुद्दीन हसन बहमन शाह

(b) मुहम्मद शाह I 

(c) दाउद I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


64. किस बहमनी शासक ने प्रसिद्ध सूफी मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाजको भू-अनुदान दिया?

(a) अलाउद्दीन हसन

(b) ताजुद्दीन फिरोज

(c) शिहाबुद्दीन अहमद I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


65. बहमनी साम्राज्य को किसने चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया?

(a) अलाउद्दीन हसन

(b) ताजुद्दीन फिरोज

(c) महमूद गावां

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


66. बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?

(a) बरार

(b) बीजापुर

(c) अहमदनगर

(d) गोलकुंडा

Ans:- (a) 


67. बहमनी साम्राज्य से सबसे अंत में कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?

(a) बीजापुर

(b) अहमदनगर

(c) गोलकुंडा

(d) बीदर

Ans:- (d) 


68. अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है?

(a) जौनपुर में

(b) बंगाल में

(c) गुजरात में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


69. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है?

(a) भद्राचलम

(b) चिदम्बरम

(c) हम्पी

(d) श्रीकालहस्ति 

Ans:- (c) 


70. कृष्णदेव राय का उड़ीसा के शासक प्रतापरुद्र गजपति के विरुद्ध अभियान को किस इतिहासकार ने '16 वीं सदी के भारतीय इतिहास की सबसे शानदार सैनिक घटनाकहा है?

(a) वी० ए० स्मिथ

(b) लेनपूल

(c) नीलकंठ शास्त्री

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


71. प्रसिद्ध विजय विठ्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं कहाँ अवस्थित है?

(a) बेलूर

(b) भद्राचलम

(c) हम्पी

(d) श्रीरंगम

Ans:- (c) 


72. विजयनगर साम्राज्य के राजाओं द्वारा धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जानेवाले मंच (चबूतरे) को क्या कहा जाता था?

(a) महनवमी दिब्बा

(b) लोटस महल

(c) हजारा रामा

(d) विरुपाक्ष

Ans:- (a) 


73. किसके राज्य में 'कल्याण मंडपकी रचना मंदिर निर्माण का एक विशिष्ट अभिलक्षण था?

(a) चालुक्य

(b) चंदेल

(c) राष्ट्रकूट

(d) विजयनगर

Ans:- (d) 


74. 'टोडरमल का पूर्वगामीकिसे कहा जाता है?

(a) महमूद गावां

(b) मुर्शिद कुली खाँ

(c) अलाउद्दीन हसन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


75. बहमनी साम्राज्य का कितने राज्यों में विभाजन हुआ?

(a) 2 

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans:- (d) 




4 5 6 7