II. जातिगत, जनजातीय, किसान व मजदुर आंदोलन 


1. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की?

(a) सत्यशोधक समाज

(b) दलित वर्ग मिशन समाज

(c) बहुजन समाज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


2. वर्ष 1873 ई० में महाराष्ट्र में स्थापित 'सत्यशोधक समाजका उद्देश्य था-

(a) ब्राह्मणवाद का विरोध करना

(b) निम्न जातियों को शिक्षित करके उनका उत्थान करना

(c) a एवं दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


3. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया?

(a) राजेन्द्र प्रसाद ने

(b) विनोबा भावे ने

(c) वल्लभ भाई पटेल ने

(d) जमनालाल बजाज ने

Ans:- (c) 


4. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया?

(a) लार्ड कर्जन

(b) लार्ट लिटन

(c) लार्ड रिपन

(d) लार्ड कैनिंग

Ans:- (c) 


5. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) आंध्र प्रदेश 

Ans:- (a) 


6. वर्ष 1902-03 ई० में आरंभ किया गया 'श्री नारायण धर्म परिपालनम योगम (S.N.D.P.) आंदोलन के प्रणेता थे-

(a) श्री नारायण गुरु

(b) ई. वी. रामास्वामी नायकर

(c) ज्योतिबा फूले

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


7. वर्ष 1906 ई० में बंबई में 'दलित वर्ग मिशन समाज' (Depressed Class Mission Society) की स्थापना किसने की?

(a) वी. आर. शिन्दे

(b) महात्मा गाँधी

(c) वी. आर. अम्बेडकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


8. वर्ष 1914 ई० में केरल में 'नायर सर्विस सोसाइटीकी स्थापना किसने की?

(a) पद्मनाथ पिल्लई

(b) सी. एन. मुदालियार

(c) टी. एम. नायर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


9. 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(a) वी. वी. गिरि

(b) एस. ए. डांगे

(c) पं. नेहरु

(d) लाला लाजपत राय

Ans:- (d) 


10. 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था?

(a) सिद्धू

(b) बुद्ध भगत

(c) बिरसा मुंडा 

(d) शम्भू देव 

Ans:- (c) 


11. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?

(a) कैप्टन नेक फेविले

(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन

(c) मेजर बरो

(d) कर्नल ह्वाइट

Ans:- (c) 


12. बंबई में 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस' (AITUC) की स्थापना कब हुई?

(a) 1920 ई०

(b) 1925 ई०

(c) 1929 ई०

(d) 1935 ई० 

Ans:- (a) 


13. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया- 

(a) 1885 में

(b) 1888 में 

(c) 1890 में

(d) 1895 में 

Ans:- (d) 


14. 1908 के 'छोनानागपुर काश्त अधिनियमने रोक लगाई-

(a) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर

(b) वनों को जलाने पर

(c) बेठबेगारी पर

(d) खूंटकटी भूमि व्यवस्था पर

Ans:- (c) 


15. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ-

(a) कूकी

(b) खोंड

(c) उरांव

(d) नाइकदा 

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 4