15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
II. सूफी आंदोलन 


1. निम्न में से किसे 'हिन्दी खड़ी बोली का जनककहा जाता है?

(a) अमीर खुसरो 

(b) जायसी

(c) कबीर

(d) रहीम

Ans:- (a) 


2. 'सूफीशब्द की उत्पत्ति के संबंध में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त मत है-

(a) सूफ (ऊन) शब्द से हुई क्योंकि सूफी ऊनी कंबल या लबादा ओढ़ते थे

(b) सफा (पवित्रताशुद्धता) शब्द से हुई क्योंकि सूफियों के दिलआत्माविचार व कृत्य पवित्र और शुद्ध होते थे

(c) सूफ (मण्डली) शब्द से हुई क्योंकि इन सूफियों का व्यवहार पैगम्बर से जुड़ी हुई मण्डली के लोगों के समान थी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


3. सूफियों के बारे में क्या असत्य है?

(a) इन्होंने उलेमा को चुनौती देते हुए उनके महत्त्व को नकारा

(b) इनका विश्वास था कि ईश्वर की प्राप्ति प्रेम और संगीत से की जा सकती है

(c) सूफी लोग गुरु को अधिक महत्त्व देते थे

(d) इनकी विचारधारा कट्टरपंथी होती थी

Ans:- (d) 


4. किस सूफी ने खुद को 'अनलहक' (मैं ईश्वर हूँ- अद्वैतमत के 'अहम ब्रह्मास्मि' - मैं ब्रह्म हूँ - के समान) घोषित कियाजिस कारण उसे फाँसी पर लटका दिया गया?

(a) इब्नुल अरबी

(b) मंसूर अल हज्जाज

(c) बाबा फरीद

(d) मुइनुद्दीन चिश्ती

Ans:- (b) 


5. सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलतः संबंधित है-

(a) हिन्दूवाद

(b) सिक्खवाद

(c) इस्लाम

(d) बौद्धवाद

Ans:- (c) 


6. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है-

(a) सूफी आंदोलन

(b) दीन-ए-इलाही

(c) तौहीद-ए-इलाही

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


7. दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया?

(a) चिश्ती

(b) नक्शबंदी

(c) फिरदौसी

(d) कादिरी

Ans:- (d) 


8. निम्नलिखित में कौन चिश्ती सिलसिला का नहीं था?

(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(b) शेख हमीदुद्दीन नागौरी

(c) बाबा फरीद

(d) शेख बहाउद्दीन जकारिया

Ans:- (d) 


9. चिश्ती सिलसिले के किस सूफी को 'चराग-ए-देहलवी' (दिल्ली का दीपक) कहा जाता है?

(a) निजामुद्दीन औलिया

(b) शेख नासिरुद्दीन

(c) मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज'

(d) सलीम चिश्ती

Ans:- (b) 


10. दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?

(a) अल-फिहरिश्त

(b) किताब-उल-ब्याँ

(c) मज्म-उल-बहरीन

(d) सिर्र-ए-अकबर 

Ans:- (d) 


11. 'सूफिया कलामजो एक प्रकार का भक्ति संगीत हैविशेषता है-

(a) गुजरात की

(b) कश्मीर की

(c) राजस्थान की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


12. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?

(a) महाराणा प्रताप

(b) राणा सांगा

(c) राणा कुंभा

(d) पृथ्वीराज चौहान 

Ans:- (d) 


13. मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी थे-

(a) निजामुद्दीन औलिया

(b) शेख नासिरुद्दीन 'चिराग-ए-देहलवी'

(c) सलीम चिश्ती

(d) शेख बहाउदीन जकारिया

Ans:- (d) 


14. किस सूफी को 'बख्तियार काकी' (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया?

(a) शेख नासिरुद्दीन

(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन

(c) सलीम चिश्ती

(d) निजामुद्दीन औलिया

Ans:- (b) 


15. किसी सूफी संत को 'सुल्तान-ए-तारीकिन' (संन्यासियों के सुल्तान) की उपाधि मिली?

(a) ख्वाजा कुतुबुद्दीन 

(b) शेख हमीदुद्दीन नागौरी

(c) सलीम चिश्ती

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 4