II. नरमपंथी/उदारवादी चरण (1885ई. - 1905 ई.)


16. 1885-1905 के काल के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उदारवादी नेताओं का प्रभुत्व था। उनके आंदोलन का मुख्य ढंग क्या था?

(a) प्रतिगामी राष्ट्रवाद

(b) संवैधानिक आंदोलन

(c) सैद्धान्तिक प्रजातंत्रीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


17. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था?

(a) लार्ड लिटन

(b) लार्ड कर्जन

(c) लार्ड रिपन

(d) लार्ड हार्डिंग

Ans:- (b) 


8. वह कौन-सा प्रथम भारतीय थाजो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ?

(a) एस. एन. बनर्जी

(b) जी. के. गोखले

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) फिरोजशाह मेहता

Ans:- (c) 


19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बंबई स्थानांतरित किया गयाक्योंकि-

(a) बंबई प्रेसीडेंसी संघ के नेतागण कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पूना में संपन्न होने के विरोधी थे।

(b) बंबई के गवर्नर कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए ए. ओ. ह्यूम के सुझाव से सहमत थे।

(c) प्रेसीडेंसी की राजधानी होने के कारण बंबई अधिवेशन में अधिक ध्यान आकर्षित करने में सहायक होता ।

(d) पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बंबई बदलने पर विवश हुए थे।

Ans:- (d) 


20. किस ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी?

(a) रिपन

(b) लिटन

(c) डफरिन

(d) नार्थब्रुक

Ans:- (b) 


21. आधुनिक भारतीय इतिहास में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय क्यों प्रसिद्ध है?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन यहीं हुआ था

(b) सुरेंन्द्रनाथ बनर्जी और दादाभाई नौरोजी इसके छात्र रहे थे

(c) ए. ओ. ह्यूम इसके प्राचार्य थे

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


22. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) ए.ओ. ह्यूम

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Ans:- (d) 


23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष-

(a) 1865 में

(b) 1867 में

(c) 1885 में

(d) 1887 में

Ans:- (c) 


24. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे?

(a) जी.के. गोखले

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) आर.सी. दत्त

(d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी

Ans:- (b) 


25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-

(a) असैनिक सेवक

(b) मिलिट्री कमांडर

(c) सामाजिक कार्यकर्ता

(d) विज्ञानी

Ans:- (a) 


26. अधिकतर नरमपंथी नेता थे-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों से

(b) शहरी क्षेत्रों से

(c) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से

(d) पंजाब से

Ans:- (b) 


27. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?

(a) लार्ड हार्डिंग 

(b) लार्ड कर्जन 

(c) लार्ड लिटन 

(d) लाई मिण्टो

Ans:- (b) 


28. आधुनिक भारतीय इतिहास में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय क्यों प्रसिद्ध है?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन यहीं हुआ था

(b) सुरेंन्द्रनाथ बनर्जी और दादाभाई नौरोजी इसके छात्र रहे थे

(c) ए. ओ. ह्यूम इसके प्राचार्य थे

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) ए.ओ. ह्यूम

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Ans:- (d) 


30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष-

(a) 1865 में

(b) 1867 में

(c) 1885 में

(d) 1887 में

Ans:- (c) 




1 2 3 4
NEXT