सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


16. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?

(a) बहलोल लोदी

(b) इब्राहिम लोदी

(c) दौलत खाँ लोदी

(d) सिकंदर लोदी

Ans:- (b) 


17. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(a) मोरक्को

(b) फारस

(c) तुर्की 

(d) मध्य एशिया 

Ans:- (a) 


18. महमूद गजनवी ने कौन-से उपाधि धारण किए?

(a) यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ) 

(b) अमीन-उल-मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक)

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


19. महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया?

(a) हिन्दूसाही / ब्राह्मणसाही

(b) अलवर

(c) काठियावाड़ के सोलंकी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


20. हिन्दूसाही राज्य की राजधानी थी-

(a) उदभाण्डपुर / ओहिन्द / वैहिन्द

(b) कालिंजर

(c) अजमेर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


21. महमूद गजनी किस वंश का था?

(a) यामिनी

(b) गुलाम

(c) खल्जी

(d) तुगलक

Ans:- (a) 


22. महमूद गजनवी के साथ भारत आनेवाले इतिहासकारों में कौन शामिल नहीं था?

(a) 'शाहनामाका लेखक फिरदौसी

(b) 'किताब-उल-हिन्दका लेखक अलबरूनी

(c) 'तारीख-ए-यामिनीका लेखक उत्वी 

(d'तारीख-ए-सुबुक्तगीनका लेखक वैहाकी

Ans:- (a) 


23. महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया?

(a) लाहौर

(b) दिल्ली

(c) दौलताबाद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


24. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई?

(a) फिरोज तुगलक

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक 

(c) इल्तुतमिश

(d) गयासुद्दीन बलबन

Ans:- (c) 


25. 'लाखबख्शके नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(d) इल्तुतमिश

Ans:- (c) 


26. 13वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था-

(a) मलिक

(b) खान

(c) सरखेल

(d) सिपहसालार

Ans:- (b) 


27. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(b) इल्तुतमिश

(c) कैकूबाद

(d) आरामशाह

Ans:- (a) 


28. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया?

(a) वसुमित्र

(b) कल्लर

(c) जयपाल

(d) महिपाल

Ans:- (b) 


29. 'वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगेयह संदर्भ किसका है?

(a) बाबर

(b) इब्राहिम लोदी

(c) बहलोल लोदी

(d) जलालुद्दीन खल्जी

Ans:- (c) 


30. अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?

(a) महमूद गजनवी

(b) बलबन

(c) अकबर

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans:- (a) 




1 2 3 .....