सल्तनतकाल (1206 ई. 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


46. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) इल्तुतमिश

(d) मोहम्मद आदिलशाह 

Ans:- (a) 


47. मुहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में से किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था?

(a) नासिरुद्दीन

(b) इल्तुतमिश

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) मलिक काफूर

Ans:- (c) 


48. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए?

(a) बलवन

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) मुहध्मद-बिन तुगलक

(d) फिरोज तुगलक

Ans:- (b) 


49. महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध    हुआ?

(a) तोमर

(b) प्रतिहार

(c) सोलंकी

(d) जाट

Ans:- (d) 


50. हिन्दूसाही राज्य का कौन-सा शासक तुर्कों से बार-बार पराजित होने के कारण ग्लानिवश आत्मदाह कर लिया?

(a) जयपाल

(b) आनंदपाल

(c) त्रिलोचन पाल 

(d) भीमपाल

Ans:- (a) 


51. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है?

(a) इब्नबतूता

(b) बरनी

(c) बदायूंनी

(d) अमीर खुसरो

Ans:- (a) 


52. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था?

(a) गयासुद्दीन तुगलक

(b) मलिक तुगलक

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) फिरोज तुगलक

Ans:- (a) 


53. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक दास / गुलाम राजवंश से संबंधित है?

(a) इल्तुतमिश

(b) हुमायूं

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Ans:- (a) 


54. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी?

(a) शेरशाह सूरी

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) फिरोज तुगलक

(d) अलाउद्दीन खल्जी

Ans:- (d)


55. अलबेरूनी द्वारा रचित पुस्तक 'किताब-उल-हिन्दया 'तारीख-उल-हिन्दमें किन विषयों की समीक्षा की गयी है?

(a) भारतीय गणित

(b) भारतीय इतिहासभूगोल

(c) खगोल विज्ञानदर्शन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


56. वैहिन्द का युद्ध (1008-09) निम्नलिखित में किनके बीच लड़ा गया?

(a) महमूद गजनवी और आनंदपाल

(b) महमूद गजनवी और जयपाल

(c) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान 

(d) मुहम्मद गोरी और जयचंद

Ans:- (a) 


57. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन थाजिसने स्थायी सेना रखी?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खल्जी

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Ans:- (c) 


58. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने तैमूरी शासक मिर्जा शाहरुख के अधिराज्य में आना स्वीकार किया?

(a) फिरोज तुगलक

(b) मुहम्मद तुगलक

(c) खिज्र खां सैयद

(d) सिकंदर लोदी

Ans:- (c) 


59. मुहम्मद गोरी किस वंश का था?

(a) यामिनी

(b) शंसबनी

(c) गुलाम

(d) खल्जी

Ans:- (b) 


60. मुहम्मद गोरी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है

(a) शहाबुद्दीन (धर्म का ज्वलंत नक्षत्र)

(b) मुइजुद्दीन 

(c) मुहम्मद बिन साम

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 




3 4 5 .....