15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
I. भक्ति आंदोलन 


16. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था-

(a) राणा रतन सिंह

(b) राजकुमार भोजराज

(c) राणा उदय सिंह

(d) राणा सांगा

Ans:- (b) 


17. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था-

(a) अहिंसा व्रत का पालन

(b) निर्वाण के लिए तपस्या

(c) संसार दुखपूर्ण है

(d) सत्य बोलना

Ans:- (c) 


18. 'ब्राह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है' - यह किसकी उक्ति है?

(a) शंकराचार्य

(b) रामानुजाचार्य

(c) वल्लभाचार्य

(d) चैतन्य

Ans:- (a) 


19. निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने 'प्रच्छन्न बौद्धकी संज्ञा दी है?

(a) रामानुजाचार्य

(b) शंकराचार्य 

(c) कुमारिल भट्ट

(d) चैतन्य

Ans:- (b) 


20. किसने भक्ति के क्षेत्र में 'शूद्रोंको भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?

(a) रामानुजाचार्य 

(b) वल्लभाचार्य 

(c) चैतन्य महाप्रभु 

(d) मध्वाचार्य

Ans:- (a) 


21. दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया?

(a) रामानुजाचार्य

(b) निम्बार्क आचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) विष्णु स्वामी

Ans:- (b) 


22. महाराष्ट्र में विठोबा या विठ्ठल (विष्णु का एक नाम) आंदोलन का केन्द्र था- 

(a) पण्ढरपुर

(b) पैठन

(c) कार्ले

(d) एलीफैण्टा

Ans:- (a) 


23. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

Ans:- (c) 


24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है

(a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य

(b) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य

(c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य

(d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज

Ans:- (a) 


25. निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(a) दादू

(b) कबीर

(c) रामानंद

(d) तुलसीदास 

Ans:- (c) 


26. 'दास बोधके रचयिता थे-

(a) एकनाथ

(b) तुकाराम

(c) रामदास

(d) तुलसीदास

Ans:- (c) 


27. 'जांति-पांति पूछै नहीं कोई / हरि का भजै सो हरि का होई' - ये पंक्तियां किसकी है?

(a) रामानंद

(b) कबीर

(c) तुलसी

(d) सूर

Ans:- (a) 


28. गुरु नानक का जन्म 1469 ई० में कहां हुआ था?

(a) तलवंडी / ननकाना

(b) मुल्तान

(c) अमृतसर

(d) रोपड़

Ans:- (a) 


29. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) शंकराचार्य

(b) रामानुज

(c) रामानंद

(d) कबीर

Ans:- (c) 


30. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) दिल्ली

(b) मगहर / वाराणसी

(c) मथुरा

(d) हैदराबाद

Ans:- (b) 




1 2 3 4