15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
I. भक्ति आंदोलन 


46. रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलम्बी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा?

(a) राजराजा I

(b) राजेन्द्र I

(c) कुलोतुंग I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


47. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्बी शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली। विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा?

(a) विष्णुवर्धन

(b) विष्णुस्वामी 

(c) रामास्वामी

(d) विठ्ठलस्वामी

Ans:- (a) 


48. सिख / सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?

(a) गुरु नानक

(b) अर्जुन देव

(c) तेगबहादुर

(d) गुरु गोविंद सिंह

Ans:- (a) 


49. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है?

(a) चैतन्य

(b) कबीर

(c) रामानुजाचार्य

(d) नानक

Ans:- (a) 


50. आलसियों का मूल मंत्र 'अजगर करे न चाकरीपंछी करे न कामका रचयिता है- 

(a) दादू दयाल

(b) मलूक दास 

(c) कबीर

(d) तुलसी

Ans:- (b) 


51. महात्मा गाँधी के प्रिय भजन- 'वैष्णव जन तो तेने कहिए / जो पीर पराई जाने रेके रचयिता हैं-

(a) नरसी / नरसिंह मेहता

(b) वल्लभाचार्य

(c) कबीरदास

(d) सूरदास

Ans:- (a) 


52. निम्नलिखित में से कौनभक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था?

(a) नागार्जुन

(b) तुकाराम

(c) त्यागराज

(d) वल्लभाचार्य

Ans:- (a) 



1 2 3 4
NEXT