15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
I. भक्ति आंदोलन 


31. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?

(a) श्री संप्रदाय

(b) वारकरी संप्रदाय

(c) गौड़ीय संप्रदाय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


32. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(a) रामानुज

(b) शंकराचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) विवेकानंद

Ans:- (b) 


33. 'गीत गोविंदके रचयिता हैं-

(a) बाणभट्ट

(b) जयदेव

(c) सूरदास

(d) चैतन्य

Ans:- (b) 


34. किसने भगवद्गीता पर 'भावार्थ दीपिकानाम से एक वृहत टीका मराठी में लिखेजिसे सामान्यतः 'ज्ञानेश्वरीके नाम से जाना जाता है?

(a) ज्ञानदेव

(b) नामदेव 

(c) एकनाथ

(d) तुकाराम

Ans:- (a) 


35. 'यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है'- यह उक्ति किसकी है?

(a) ज्ञानदेव 

(b) एकनाथ

(c) तुकाराम

(d) रामदास

Ans:- (b) 


36. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?

(a) रामदास

(b) तुकाराम

(c) एकनाथ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


37. चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल है-

(a) नदिया / नवद्वीप

(b) तलवंडी

(c) निम्बापुर

(d) मगहर

Ans:- (a) 


38. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?

(a) चैतन्य

(b) शंकरदेव

(c) कबीर

(d) चण्डीदास

Ans:- (a) 


39. निम्नलिखित में से किसे 'गौरांग प्रभुभी कहा जाता है?

(a) चैतन्य

(b) वल्लभाचार्य

(c) रामानुज

(d) शंकराचार्य

Ans:- (a) 


40. नरसी मेहता …….. के प्रसिद्ध संत थे।

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Ans:- (a) 


41. मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीलाकिस संप्रदाय का अनुयायी था?

(a) शिव नारायण

(b) राधावल्लभ

(c) एकशरण

(d) सतनामी

Ans:- (a) 


42. 'असम का चैतन्यकिसे कहा जाता है?

(a) शंकर देव 

(b) लालगिर

(c) दरिया साहेब 

(d) शिवनारायण 

Ans:- (a) 


43. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) शंकराचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) वल्लभाचार्य

Ans:- (a) 


44. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया-

(a) आलवार-नयनार संतों द्वारा

(b) सूफी-संतों द्वारा

(c) सूरदास द्वारा

(d) तुलसीदास द्वारा 

Ans:- (a) 


45. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी

(a) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया

(b) गुजराती शाही परिवार से संबंधितजिनका विवाह राजपूत से हुआ

(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री

(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

Ans:- (d) 




1 2 3 4