15 वीं - 16 वीं सदी के धार्मिक आंदोलन 
I. भक्ति आंदोलन 


1. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर

(c) वल्लभ आचार्य

(d) निम्बार्क आचार्य

Ans:- (a) 


2. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे-

(a) नानक

(b) अर्जुन देव

(c) तेगबहादुर

(d) गुरु गोविन्द सिंह

Ans:- (a) 


3. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था।

(a) संत तुकाराम

(b) संत ज्ञानेश्वर

(c) समर्थ गुरु रामदास

(d) चैतन्य महाप्रभु

Ans:- (b) 


4. कबीर के गुरु कौन थे?

(a) रामानुज

(b) रामानंद

(c) वल्लभाचार्य

(d) नामदेव

Ans:- (b) 


5. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?

(a) चैतन्य ने

(b) नानक ने

(c) सूरदास ने

(d) वल्लभाचार्य ने

Ans:- (d) 


6. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया?

(a) शंकरदेव

(b) चंडी दास

(c) ज्ञानदेव

(d) चैतन्य महाप्रभु

Ans:- (d) 


7. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया?

(a) शंकरदेव

(b) तुकाराम

(c) नरसिंह मेहता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


8. गुरु नानक का धर्म उपदेश है- 

(a) मानव बंधुत्व का

(b) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का

(c) धर्म के रूप में सिखत्व का

(d) सिखों की एकता का

Ans:- (a) 


9. निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है?

(a) बंगाली

(b) हिन्दी

(c) मराठी

(d) गुजराती

Ans:- (a) 


10. 'महापुरुषीय धर्म' ('एक शरण संप्रदाय') के संस्थापक थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) वल्लभ आचार्य

(c) चैतन्य महाप्रभु

(d) शंकरदेव

Ans:- (d) 


11. शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ?

(a) कलाडि / कलादि

(b) निम्बापुर

(c) उदिपी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


12. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने-

(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखेजिसे उनके भक्त समझते थे।

(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा।

(c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए।

(d) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए।

Ans:- (a) 


13. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है-

(a) शैव

(b) वैष्णव

(c) अद्वैतवाद

(d) अवधूत 

Ans:- (b) 


14. आदिशंकरजो बाद में शंकराचार्य बनेउनका जन्म हुआ था-

(a) कश्मीर में

(b) पश्चिमी बंगाल में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) केरल में

Ans:- (d) 


15. 'बीजकका रचयिता कौन है?

(a) सूरदास

(b) कबीर

(c) रैदास

(d) पीपा 

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 4