सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


1. गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से 'सुल्तानकी उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलानेवाला प्रथम शासक बना?

(a) सुबुक्तगीन

(b) महमूद गजनवी

(c) मुहम्मद गोरी

(d) अलप्तगीन

Ans:- (b) 


2. महमूद गजनवी के सभी आक्रमणों (1000 ई. से 1026 ई. के बीच) में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-सा था?

(a) मुल्तान भटिंडा पर आक्रमण (1004)

(b) नारायणपुर पर आक्रमण (1002)

(c) सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण (1025-26)

(d) कालिंजर पर आक्रमण (1019-23)

Ans:- (c) 


3. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी-

(a) उर्दू

(b) फारसी

(c) हिन्दी

(d) अरबी

Ans:- (b) 


4. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(a) फिरोज तुगलक

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(c) अलाउद्दीन खल्जी

(d) सिकंदर लोदी

Ans:- (d) 


5. निम्नलिखित में से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु 'चौगान' (पोलो) खेलते हुए हुई थी?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) गयासुद्दीन तुगलक

Ans:- (a) 


6. तराइन की पहली लड़ाई (1191 ई.) निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी?

(a) अलाउद्दीन खल्जी और पृथ्वीराज चौहान

(b) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान

(c) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान

(d) मुहम्मदशाह और पृथ्वीराज चौहान

Ans:- (b) 


7. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने

(b) जलालुद्दीन खल्जी ने

(c) गयासुद्दीन बलवन ने

(d) अलाउद्दीन खल्जी ने 

Ans:- (d) 


8. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?

(a) इल्तुतमिश की

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(c) नासिरुद्दीन की

(d) बलबन की

Ans:- (a) 


9. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया?

(a) पृथ्वीराज ने मुहममद गोरी को

(b) महमूद गजनवी ने पृथ्वीराज को

(c) पृथ्वीराज ने महमूद गजनवी को

(d) मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को

Ans:- (d) 


10. सन 1329 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्के के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा-सांकेतिक मुद्रा (Token Currency) - प्रचलित की?

(a) अलाउद्दीन खल्जी

(b) गयासुद्दीन तुगलक

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) फिरोज तुगलक

Ans:- (c) 


11. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने 'विरोधों का मिश्रणबताया है?

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) इब्राहिम लोदी

Ans:- (c) 


12. 'इनामभूमि किसे दिया जाता था?

(a) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति

(b) मनसबदार

(c) पैतृक राजस्व संग्राहक

(d) कुलीन

Ans:- (a) 


13. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक / दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी-

(a) रजिया सुल्तान

(b) मुमताज

(c) नूरजहाँ

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


14. दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) नासिरुद्दीन खुसरो शाह

(c) अलाउद्दीन खल्जी

(d) जलालुद्दीन फिरोज

Ans:- (c) 


15. भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करनेवाला था-

(a) महमूद गजनवी 

(b) मुहम्मद गोरी 

(c) चंगेज खाँ 

(d) तैमूर लंग

Ans:- (a) 




BACK
1 2 3 .....