सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


31. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?

(a) हुमायूं

(b) अकबर

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) अलाउद्दीन खल्जी

Ans:- (c) 


32. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?

(a) 12 बार

(b) 15 बार

(c) 17 बार

(d) 18 बार

Ans:- (c) 


33. किसने अपने आप को 'खलीफाघोषित किया था?

(a) इल्तुतमिश

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) महमूद गजनवी

(d) मुबारकशाह खल्जी

Ans:- (d) 


34. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) सिकंदर लोदी

(c) बहलोल लोदी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


35. अलबेरूनी का पूरा नाम था-

(a) अबू रैहान मुहम्मद

(b) अबू अब्दुल्ला

(c) अली गुरशास्प

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


36. अलबेरूनी के अनुसार 'अंत्यज' (चतुः वर्ण के नीचे का वर्ग) में शामिल थे-

(a) धोबीमोचीजादूगरडालिया व ढाल बनानेवाले

(b) नाविकमछुआव्याधजुलाहा

(c) a और दोनों

(d) न ही और न ही b

Ans:- (c) 


37. '11वीं सदी के भारत का दर्पणकिसे कहा जाता है?

(a) किताब-उल-हिन्द

(b) रेहला

(c) तारीख-ए-यामिनी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


38. निम्न में से कौन 'गुलरुखीके उपनाम से कविताएं लिखा करता था?

(a) इब्नबतूता

(b) जियाउद्दीन बरनी

(c) शम्स-ए-सिराज अफीफ

(d) सिकंदर लोदी

Ans:- (d) 


39. निम्न में से कौन-सा कथन रजिया सुल्तान के संबंध में असत्य है?

(a) इल्तुतमिश ने वंशानुगत राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की और पुत्रों की अयोग्यता के कारण रजिया को उत्तराधिकारी मनोनीत किया।

(b) 1236 ई० में जनता के सक्रिय सहयोग से रजिया सुल्तान दिल्ली की सुल्तान बनी।

(c) उसने हब्शी सरदार मलिक याकूत को नायब मम्लकित के पद पर नियुक्त किया।

(d) रजिया ने सर्वप्रथम तुर्क सामंत वर्ग की शक्ति को सुदृढ़ता प्रदान करने की कोशिश की और गैर-तुर्की शासक वर्ग को शक्तिहीन बना दिया।

Ans:- (d) 


40. निम्न में से कौन-सा कथन बलबन के संबंध में असत्य है?

(a) उसने 'चालीसा दल' (चहलगानी) से संबंधित सामंतों का दमन किया। 

(b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने 'लौह एवं रक्तकी नीति अपनाई।

(c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग 'दीवान-ए-अर्जकी स्थापना की।

(d) इनमें से कोई नहीं।

Ans:- (d) 


41. अलाई दरवाजा निम्न में से किसका मुख्य द्वार है?

(a) जमातखाना मस्जिद

(b) सीरी

(c) कुतुब मीनार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


42. इब्राहिम लोदी के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है?

(a) क्रूर एवं निरंकुश शासक

(b) अफगान अमीरों की खिलाफत

(c) महान् निर्माता एवं कला का पुजारी

(d) दौलत खाँ ने काबुल के शासक बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया

Ans:- (c) 


43. निम्न में से किसका आक्रमण भारत पर किया गया द्वितीय तुर्क आक्रमण था

(a) महमूद गजनवी 

(b) मुहम्मद गोरी 

(c) चंगेज खाँ

(d) तैमूर लंग

Ans:- (b) 


44. मुहम्मद गोरी ने 1175 ई० में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के खिलाफ किया

(a) मुल्तान (करमाथी शासक)

(b) अन्हिलवाड़ा (सोलंकी शासक) 

(c) पंजाब (गजनवी शासक)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


45. भारत का वह पहला शासक कौन था जिसने मुहम्मद गोरी को पराजित किया?

(a) सोलंकी शासक भीम II

(b) चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान

(c) गढ़वाली शासक जयचंद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 



 

2 3 4 .....