सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


76. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी-

(a) लाहौर

(b) दिल्ली

(c) अजमेर

(d) लखनौती

Ans:- (a) 


77. अलाउद्दीन खल्जी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?

(a) जफर खाँ

(b) नुसरत खाँ 

(c) अल्प खाँ

(d) उलूग खाँ

Ans:- (a) 


78'तुगलकनामाके रचनाकार का नाम है-

(a) बरनी

(b) गुलबदन बेगम

(c) अमीर खुसरो

(d) इसामी

Ans:- (c) 


79. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?

(a) ताजुद्दीन यल्दौज

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश

(d) नासिरुद्दीन कुबाचा

Ans:- (b) 


80. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?

(a) गयासुद्दीन बलबन

(b) अलाउद्दीन खल्जी

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) फिरोजशाह तुगलक 

Ans:- (b) 


81. 'अमीर कोही' (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरु किया गया था?

(a) अलाउद्दीन खल्जी

(b) फिरोज तुगलक

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) सिकंदर लोदी

Ans:- (c) 


82. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई

(a) ब्रजभाषा 

(b) अवधी

(c) खड़ी बोली 

(d) भोजपुरी

Ans:- (c) 


83. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?

(a) अलाउद्दीन खल्जी

(b) बहलोल लोदी

(c) फिरोज तुगलक

(d) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

Ans:- (d) 


84. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया- 

(a) यूनानियों ने 

(b) अंग्रेजों ने

(c) तुर्कों ने

(d) मुगलों ने 

Ans:- (c) 


85. 'जवाबितथे-

(a) कृषि संबंधित कानून

(b) राज्य कानून

(c) हिन्दुओं से संबंधित मामले

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


86. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?

(a) इल्बरी

(b) खिल्जी

(c) तुगलक

(d) लोदी

Ans:- (c) 


87. तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है?

(a) रत्ती (रक्तिका-संस्कृत)

(b) माशा

(c) तोला (तोलक संस्कृत)

(d) द्रोण

Ans:- (a) 


88. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?

(a) 1210 ई० 

(b) 1398 ई०

(c) 1492 ई०

(d) 1526 ई० 

Ans:- (b) 


89. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर इतिहासकार बदायूंनी ने कहा, 'राजा को अपनी प्रजा से तथा प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली'?

(a) बलबन

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) अलाउद्दीन खल्जी

(d) शेरशाह 

Ans:- (b) 


90. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम …… बलवन था?

(a) जलालुद्दीन

(b) इल्तुतमिश

(c) गयासुद्दीन

(d) कुतुबुद्दीन 

Ans:- (c) 




5 6 7 .....