I. महाजनपद काल
|
16. नंद वंश का अंतिम सम्राट् कौन था?
(a) महापद्यनंद
(b) घननंद
(c) कालाशोक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
17. भारत में सिक्कों / मुद्रा का प्रचलन कब हुआ?
(a) अशोक के शासनकाल में
(b) कनिष्क के शासनकाल में
(c) 600 ई०पू० में
(d) 300 ई०पू० में
Ans:- (c)
18. किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया?
(a) अजातशत्रु
(b) बिम्बिसार
(c) शिशुनाग
(d) महापद्यनंद
Ans:- (c)
19. किस मगध सम्राट् ने अंग का विलय अपने राज्य में कर लिया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Ans:- (a)
20. सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था?
(a) नंद
(b) मौर्य
(c) शुंग
(d) कण्व
Ans:- (a)
21. निम्नलिखित में कौन-सा एक, ईसा पूर्व 6ठी सदी में, प्रारभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था?
(a) गांधार
(b) कम्बोज
(c) काशी
(d) मगध
Ans:- (d)
22. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नहीं थी?
(a) कपिलवस्तु के शाक्य
(b) कुशीनगर के मल्ल
(c) वैशाली के लिच्छवी
(d) मगध
Ans:- (d)
23. निम्नलिखित में से किसे 'सेनिया' (नियमित और स्थायी सेना रखनेवाला) कहा जाता था?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Ans:- (a)
24. निम्नलिखित में से किसे 'उग्रसेन' (भयानक सेना का स्वामी) कहा जाता था?
(a) महापद्यनंद
(b) घननंद
(c) शिशुनाग
(d) बिम्बिसार
Ans:- (a)
25. महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था-
(a) श्रेष्ठिन
(b) सेठ
(c) जेठ्ठक
(d) ग्राम भोजक
Ans:- (a)
26. 'गृहपति' का अर्थ-
(a) धनी किसान
(b) धनी व्यापारी
(c) धनी व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
27. मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) नागदशक
Ans:- (b)
28. निम्न में से कौन एक बौद्ध ग्रंथ सोलह महाजनपदों का उल्लेख करता है?
(a) अंगुत्तर निकाय
(b) मज्झिम निकाय
(c) खुद्दक निकाय
(d) दीघ निकाय
Ans:- (a)
29. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था-
(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) बुंदेलखंड में
(d) रूहेलखंड में
Ans:- (b)
30. निम्नलिखित में से किस एक नदी को पहले 'वितस्ता' नाम से जाना जाता था?
(a) तिस्ता
(b) झेलम
(c) तुंगभद्रा
(d) भरतपूझा
Ans:- (b)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments